• English
  • Login / Register

मारुति इग्निस रेडिएंस एडिशन लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 25, 2024 05:12 pm । सोनूमारुति इग्निस

  • 681 Views
  • Write a कमेंट

नए रेडिएंस एडिशन के लॉन्च होने से इग्निस की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये तक कम हो गई है

Maruti Ignis Radiance Edition launched

  • इग्निस को 2017 में लॉन्च किया गया था और 2020 में इसे बड़ा अपडेट मिला।

  • मारुति ने इस हैचबैक कार की 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी है।

  • नया एडिशन मिड वेरिएंट डेल्टा को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है।

  • न्यू एसेसरीज में व्हील कवर, डोर वाइजर, और डोर क्लेडिंग शामिल है।

  • मारुति इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी ऑप्शन दिए गए हैं।

  • इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

मारुति इग्निस हैचबैक ने भारत में 2.8 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में अब मारुति ने इसका नया स्पेशल रेडिएंस एडिशन लॉन्च किया है, जो मिड वेरिएंट डेल्टा को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है। यह मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन की तरह एक एसेसरीज वर्जन है।

इग्निस रेडिएंस एडिशनः इसमें क्या मिलता है?

रेडिएंस एडिशन के साथ इग्निस की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये कम हो गई है। पहले इसकी शुरुआती प्राइस 5.84 लाख रुपये थी जो अब 5.49 लाख रुपये है। बेस मॉडल सिग्मा रेडिएंस एडिशन में ऑल व्हील कवर, डोर वाइजर, और बॉडी साइड मोल्डिंग (क्रोम में) की कीमत 3650 रुपये है। अगर आप इन सभी आइटम को अलग-अलग लेते हैं तो इनकी कुल कीमत 5320 रुपये हो सकती है।

अगर आप टॉप लाइन मॉडल जेटा और अल्फा को रेडिएंस एडिशन के साथ लेते हैं तो इसमें सीट कवर, कुशन, डोर क्लेडिंग, और डोर वाइजर जैसी एसेसरीज मिलेगी जिनकी कुल कीमत 9500 रुपये है। वहीं अगर आप इन आइटम को अलग-अलग चुनते हैं तो इनकी कीमत 11,970 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बजट 2024: सरकार ने लिथियम-आयन पर इंपोर्ट ड्यूटी में छूट दी, इलेक्ट्रिक कारों की प्राइस हो सकती है कम

मारुति इग्निसः ओवरव्यू

Maruti Ignis

इग्निस उन पहली कुछ कार में से एक थी जिन्हें मारुति के प्रीमियम नेक्सा शोरूम लाइनअप में शामिल किया गया था। इग्निस का 2020 में मिडलाइफ अपडेट मिला था, और अभी यह चार वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, और अल्फा में उपलब्ध है।

इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति ने इग्निस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस / 113 एनएम) दिया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है।

फीचर और सेफ्टी

Maruti Ignis

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए मारुति ने इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति जल्द पेश करेगी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम,सबसे पहले ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार में की जा सकती है पेश

प्राइस और कंपेरिजन

अब मारुति इग्निस की कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर, और मारुति सेलेरियो से है। इसके अलावा इसे टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी माइक्रो एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति इग्निस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
apurva rai
Jul 30, 2024, 10:53:45 PM

Ignis is a good purchase of you are on a tight budget. You get modern features minus a good size. Rear AC vents would make back seat comfortable. Defogger should also come as standard.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience