• English
  • Login / Register

मारुति जल्द पेश करेगी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम,सबसे पहले ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार में की जा सकती है पेश

प्रकाशित: जुलाई 18, 2024 04:27 pm । भानुमारुति ईवीएक्स

  • 626 Views
  • Write a कमेंट

Maruti eVX

एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम एक एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी है जो कैमरा और राडार सेंसर की मदद से ड्राइविंग में असिस्ट करती है और टकराव से रोकती है। पहले ये फीचर केवल लग्जरी कारों में ही नजर आता है मगर एडीएएस अब मास मार्केट कारों में भी मिलने लग गया है जिनमें महिंद्रा एक्सयूवी700,होंडा सिटी,हुंडई वरना और टाटा हैरियर शामिल है। ये बदलाव पिछले 3 से 4 सालों में आया है जहां इंडियन कारों की सेफ्टी के मद्देनजर ऐसे फीचर्स इजाद किए जा रहे हैं। 

हालांकि, मारुति सुजुकी उन चुनिंदा कार कंपनियों में जिसके भारत में बहुत सारे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं मगर कंपनी ने अब तक किसी भी कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर पेश नहीं किया है। हाल ही में एक बैठक में कंपनी ने ये कंफर्म किया है वो भी अब अपनी कारों में एडीएएस का फीचर देना शुरू करेगी जो कि इंडियन रोड कंडीशन के अनुरूप होगा। 

क्यों हुई इतनी देरी?

2024 Maruti Suzuki Swift ADAS Features

सुजुकी जापान और यूके जैसे देशों में तो अपनी कारों में एडवांस्ड सेफ्टी की पेशकश कर रही है मगर भारत में अभी ये चीजें उपलब्ध नहीं हैं। भारत में एडीएएस का फीचर पेश करने से पहले उसकी बेहतर फंक्शनिंग के लिए काफी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है। ये सिस्टम मोटरसाइकिल,3 व्हीलर्स जैसे कई व्हीकल्स के साथ ट्रायसाइकिल,कार,ट्रेक्टर,ट्रक और बसों को डिटेक्ट करता है। इसके अलावा भारत में काफी धूल भी उड़़ती है और उत्तर भारत में तो फॉग और स्मॉग भी होता है जो कि काफी चैलेजिंग होता है। ऐसे में कैमरा और राडार जैसे एडीएएस के तहत आने वाले प्रमुख कंपोनेंट्स के लिए ये चीजें काफी महत्व रखती है। इसके अलावा अनमार्क्ड लेन और सड़़क पर वाहनों के बेतरतीब दौडने से भी ऐसी टेक्नोलॉजी के सामने काफी चुनौतियां होती है। भारत के हिसाब से बनने वाली एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम कुर्ते,साड़ी और धोती जैसे परिधानों को भी डिटेक्ट करता है। 

Maruti Grand Vitara Review

ऐसे सभी चैलेंज को देखते हुए मारुति ने कहा है कि वो एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स पर काम कर रही है जो कि भारत में तंग जगहों पर भी काम कर सके। इससे पहले 2024 मारुति स्विफ्ट में एडीएएस दिए जाने की बात सामने आई थी जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम को काम करते हुए देखा गया था। इससे ये माना जा रहा है कि मारुति अपने अफोर्डेबल मॉडल्स में एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी पेश कर सकती है जो केवल कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल तक सीमित नहीं रहेगी। आने वाले समय में मारुति ये टेक्नोलॉजी अपनी मारुति ग्रैंड विटारा और मारुति इनविक्टो जैसे मॉडल्स में भी पेश कर सकती है। 

सबसे पहले मारुति ईवीएक्स में एडीएएस किया जा सकता है पेश

मारुति ने ये कंफर्म नहीं किया है कि वो सबसे नहले एडीएएस किस कार में पेश करेगी मगर हमारा मानना है कि अपकमिंग मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक में ये चीज सबसे पहले पेश की जा सकती है। इसके टेस्ट किए जा रहे मॉडल को राडार मॉड्यूल के साथ स्पॉट किया गया था। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ईवीएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ईवीएक्स

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience