• English
  • Login / Register

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 05:35 pm । भानुमारुति ब्रेजा

  • 454 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Brezza Urbano edition

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन को एक एसेसरीज स्पेसिफिक एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया था जो कि इसके लोअर वेरिएंट एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स पर बेस्ड है। अब हमारे पास इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के इस नए एडिशन की काफी तस्वीरें आ गई है। मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन के एलएक्सआई वेरिएंट पर डालिए एक नजर:

मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन फ्रंट 

Maruti Brezza Urbano Edition Front

फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रिल क्रोम गार्निश जैसी एसेसरीज दी गई है जिससे इसका एक्सटीरियर लुक अलग नजर आता है। 

Maruti Brezza Urbano Edition Front

ग्रिल गार्निश के साथ इसमें फ्रंट फॉग लैंप भी दिए गए हैं और यहां फॉग लैंप गार्निश और फ्रंट बंपर के लिए फॉग लैंप्स गार्निश दिए गए हैं। 

Maruti Brezza Urbano Edition Side
Maruti Brezza Urbano Edition Side

इसके साइड प्रोफाइल में व्हील आर्क किट और क्रोम फिनिशिंग वाली बॉडी साइड मोल्डिंग दी गई है। 

Maruti Brezza Urbano Edition Rear
Maruti Brezza Urbano Edition Rear Camera

इसके अलावा अर्बानो किट के अंतर्गत एलएक्सआई वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा भी ​दिया गया है। साथ ही रियर बंपर पर कॉस्मैटिक एसेसरीज के तौर पर स्किड प्लेट भी इंस्टॉल की गई है। 

Maruti Brezza Urbano Edition Infotainment Screen

ब्रेजा के एलएक्सआई वेरिएंट में सिंगल टोन ब्लैक केबिन थीम दी गइ्र है मगर इसमें इंफोटेनमेंट या स्पीकर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि अर्बानो एडिशन एलएक्सआई वेरिएंट में दो स्पीकर्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ ऑल पावर विंडोज,की लेस एंट्री और रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी दिया गया है। 

पावरट्रेन

ब्रेजा के बेस वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ​ट्रांसमिशन ही दिया गया है। हालांकि इसके दूसरे वेरिएंट्स में  6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

इसके जेडएक्सआई+ वेरिएंट को छोड़कर इसके बाकी सभी वेरिएंट्स में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

कीमत और मुकाबला

Maruti Brezza

ब्रेजा का अर्बाो एडिशन किट के बेस वेरिएंट के लिए आपको 42,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। मारुति ब्रेजा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली के) के बीच है। मारुति ब्रेजा सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
shushil kumar
Aug 7, 2024, 7:46:24 PM

Air bag kitne hai

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    ashish
    Jul 24, 2024, 4:45:49 PM

    Is this kit available for other varients

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience