Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारूति इग्निस डीज़ल का प्रोडक्शन हुआ बंद

प्रकाशित: जून 14, 2018 01:33 pm । dineshमारुति इग्निस

मारूति इग्निस इन दिनों बिक्री के मामले में पिछड़ती जा रही है। खासतौर पर इग्निस के डीज़ल वर्जन की मांग में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है। मारूति डीलरों का कहना है कि कम मांग के चलते कंपनी ने इग्निस के डीज़ल वर्जन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

मारूति के दिल्ली स्थित डीलरों का कहना है कि वे इग्निस पर 70 हजार रूपए तक की छूट रदे रही हैं। इग्निस के डीज़ल मैनुअल वेरिएंट पर 35 हजार रूपए और एएमटी वर्जन पर 40 हजार रूपए तक नगद छूट दी जा रही है। इसके अलावा 25 हजार रूपए एक्सचेंज बोनस और 3100 रूपए कॉरपोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। डीलरों का कहना है कि इग्निस डीज़ल की बिक्री बढ़ाने के लिए ज्यादा छूट दी जा रही है।

मारूति इग्निस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। इसकी कीमत 4.66 लाख रूपए से 8.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढें :

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत