• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुआ 2018 मारूति अर्टिगा का केबिन

प्रकाशित: जून 11, 2018 06:08 pm । dinesh

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2018 Indonesia-spec Ertiga

2018 मारूति सुज़ुकी अर्टिगा का केबिन कैमरे में कैद हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया जाएगा। एमपीवी सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो लॉजी से होगा।

India-spec 2018 Ertiga

तस्वीरों पर गौर करें तो भारत आने वाली नई अर्टिगा का केबिन इंडोनेशियन मॉडल से मिलता-जुलता है। यह पहले से ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। नई अर्टिगा में नए लेआउट वाला डैशबोर्ड, फॉक्स वुड फिनिशिंग के साथ दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर चार एसी वेंट लगे हैं।

2018 Indonesia-spec Suzuki Ertiga

भारत आने वाली नई अर्टिगा में इंडोनेशियन मॉडल से ज्यादा फीचर मिलेंगे। भारत आने वाली 2018 अर्टिगा में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा। इस में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इंडोनेशियन मॉडल से अलग दिखता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 7.0 इंच स्मार्टप्ले यूनिट हो सकती है, जबकि इंडोनेशियन मॉडल में 6.8 इंच यूनिट दी गई है।

2018 Indonesia-spec Suzuki Ertiga

कैमरे में कैद हुई नई अर्टिगा में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पुरानी अर्टिगा वाला 4-स्पीड गियरबॉक्स हो सकता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। इसकी पावर 104 पीएस और टॉर्क 138 एनएम होगी।

Indonesia-spec 2018 Ertiga

कयास लगाए जा रहे हैं कि सियाज़ फेसलिफ्ट में भी नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन आएगा। फेसलिफ्ट सियाज़ में माइलेज को बेहतर बनाने के लिए नए इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत आने वाली नई अर्टिगा में एसएचवीएस टेक्नोलॉजी आएगी या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

नई अर्टिगा की फीचर लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 16 इंच अलॉय व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट, 60ः40 अनुपात में बंटी सेकेंड रो सीटें और 50ः50 अनुपात में बंटी थर्ड रो सीटें दी जा सकती हैं।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Maruti Ertiga 2018 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience