कैमरे में कैद हुआ 2018 मारूति अर्टिगा का केबिन
प्रकाशित: जून 11, 2018 06:08 pm । dinesh
- 21 Views
- Write a कमेंट
2018 मारूति सुज़ुकी अर्टिगा का केबिन कैमरे में कैद हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया जाएगा। एमपीवी सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो लॉजी से होगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो भारत आने वाली नई अर्टिगा का केबिन इंडोनेशियन मॉडल से मिलता-जुलता है। यह पहले से ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। नई अर्टिगा में नए लेआउट वाला डैशबोर्ड, फॉक्स वुड फिनिशिंग के साथ दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर चार एसी वेंट लगे हैं।
भारत आने वाली नई अर्टिगा में इंडोनेशियन मॉडल से ज्यादा फीचर मिलेंगे। भारत आने वाली 2018 अर्टिगा में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा। इस में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इंडोनेशियन मॉडल से अलग दिखता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 7.0 इंच स्मार्टप्ले यूनिट हो सकती है, जबकि इंडोनेशियन मॉडल में 6.8 इंच यूनिट दी गई है।
कैमरे में कैद हुई नई अर्टिगा में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पुरानी अर्टिगा वाला 4-स्पीड गियरबॉक्स हो सकता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। इसकी पावर 104 पीएस और टॉर्क 138 एनएम होगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि सियाज़ फेसलिफ्ट में भी नया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन आएगा। फेसलिफ्ट सियाज़ में माइलेज को बेहतर बनाने के लिए नए इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत आने वाली नई अर्टिगा में एसएचवीएस टेक्नोलॉजी आएगी या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
नई अर्टिगा की फीचर लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 16 इंच अलॉय व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट, 60ः40 अनुपात में बंटी सेकेंड रो सीटें और 50ः50 अनुपात में बंटी थर्ड रो सीटें दी जा सकती हैं।
यह भी पढें :