मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर : मार्च 2024 में मारुति ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट और डिजायर पर पाएं 67,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: मार्च 07, 2024 11:17 am । स्तुति । मारुति ऑल्टो 800
- 369 Views
- Write a कमेंट
-
ऑल्टो के10 कार पर अधिकतम 67,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
एस-प्रेसो और वैगन आर पर 66,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
मारुति ऑल्टो800 की बची हुई यूनिट्स पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
सभी ऑफर मार्च 2024 के अंत तक मान्य हैं।
मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा कारों के बाद अब एरीना कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। हालांकि मार्च 2024 में ब्रेजा और अर्टिगा पर कोई फायदे नहीं दिए जा रहे हैं। यह ऑफर इस महीने के अंत तक मान्य हैं। यहां देखें मारुति की एरीना कारों पर मिल रहे सभी डिस्काउंट ऑफर:
ऑल्टो 800
ऑफर |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल लाभ |
15,000 रुपये |
-
मारुति ऑल्टो800 भारत में बंद हो चुकी है। ऊपर बताए गए ऑफर इस गाड़ी की केवल बची हुई यूनिट्स पर ही दिए जा रहे हैं।
-
इस एंट्री लेवल हैचबैक कार के बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड को छोड़कर सभी वेरिएंट (सीएनजी समेत) पर एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-
बंद होने के दौरान मारुति ऑल्टो800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये के बीच थी।
ऑल्टो के10
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल लाभ |
67,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर मारुति ऑल्टो के10 के एएमटी वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।
-
मारुति अल्टो के10 के मैनुअल वेरिएंट पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि बाकी ऑफर इस पर ऊपर वाले ही दिए जा रहे हैं।
-
यदि आप ऑल्टो के10 सीएनजी कार को चुनते हैं तो आपको 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिलेगा, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस पर ऊपर वाले ही रखे गए हैं।
-
मारुति ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये |
कुल लाभ |
66,000 रुपये तक |
-
मारुति एस-प्रेसो के केवल एएमटी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
यदि आप इस हैचबैक कार के एमटी वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिलेगा, जबकि बाकी फायदे इस वेरिएंट पर ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।
-
एस-प्रेसो सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।
-
मारुति की इस हैचबैक कार की कीमत 4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ईको
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल लाभ |
34,000 रुपये तक |
-
यह सभी फायदे मारुति ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।
-
इस एमपीवी कार के सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस वेरिएंट पर ऊपर वाला ही दिया जा रहा है।
-
मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये |
कुल लाभ |
61,000 रुपये तक |
-
यह सभी फायदे मारुति सेलेरियो के एएमटी वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।
-
यदि आप सेलेरियो के एमटी वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिलेगा, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले ही दिए जा रहे हैं।
-
सेलेरियो सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये मिल रहा है, जबकि इस वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही रखा गया है।
-
इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है।
वैगन आर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
6,000 रुपये |
कुल लाभ |
66,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर मारुति वैगन आर कार के केवल एएमटी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
-
यदि आप सात साल से कम पुरानी वैगन कार के बदले नई वैगन कार को खरीदते हैं तो आपको एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
-
वैगन आर के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इन दोनों वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही दिया रहा है।
-
वैगन आर की कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये के बीच है।
स्विफ्ट
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल लाभ |
47,000 रुपये तक |
-
ऊपर बताए गए फायदे मारुति स्विफ्ट के केवल एएमटी वेरिएंट पर मान्य हैं।
-
यदि आप सात साल से कम पुरानी स्विफ्ट कार के बदले नई स्विफ्ट खरीदते हैं तो आपको एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
-
इस हैचबैक कार के मैनुअल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, स्विफ्ट सीएनजी पर केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
यदि आप स्विफ्ट स्पेशल एडिशन को खरीदते हैं तो आपको 18,400 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इस कार पर 20,000 रुपये तक (एडिशनल एक्सचेंज बोनस समेत) का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
इस मिड-साइज हैचबैक कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है।
डिजायर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल लाभ |
37,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर मारुति डिजायर के केवल एएमटी वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।
-
यदि आप इस सब-4 मीटर सेडान कार के एमटी वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिल सकेगा, जबकि बाकी ऑफर्स इस वेरिएंट पर ऊपर वाले ही दिए जा रहे हैं।
-
मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है।
नोट:
-
यह डिस्काउंट ऑफर राज्य व शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
0 out ऑफ 0 found this helpful