Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700 का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर,जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 24, 2021 02:11 pm | भानु | महिंद्रा एक्सयूवी700

क्या आप एक्सयूवी700 एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और कंफ्यूज्ड हैं कि आखिर आपके लिए इसका कौनसा वेरिएंट लेना होगा ज्यादा फायदेमंद? तो इस आर्टिकल में आपका कंफ्यूजन हो सकता है दूर! बता दें कि एक्सयूवी700 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसके टॉप वेरिएंट में एडिशनल पैक की पेशकश भी की गई है। हमनें यहां सभी वेरिएंट्स को डीटेल के साथ एक्सप्लेन किया है जिनपर आगे डालिए एक नजर:

पहले नज़र डालते हैं इसके इंजन ऑप्शंस पर:-

इंजन

2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल इंजन (एमएक्स)

2.2-लीटर डीजल इंजन (एएक्स)

पावर

200 पीएस

155 पीएस

185 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

360 एनएम

420 एनएम (एमटी)/ 450 एनएम (एटी)

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/

6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर

6- स्पीड एमटी

6- स्पीड एमटी/ 6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर

ऑल-व्हील-ड्राइव

फोर-व्हील-ड्राइव

फोर-व्हील-ड्राइव

फोर-व्हील-ड्राइव/ ऑल-व्हील-ड्राइव

इस कार में 5 कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं:

  • एवरेस्ट व्हाइट

  • मिडनाइट ब्लैक

  • डै​जलिंग सिल्वर

  • रेड रेज

  • इलेक्ट्रिक ब्लू (केवल एएक्स वेरिएंट्स में)

एक्सयूवी700 की लॉन्चिंग के बाद इसकी एक बार प्राइस बढ़ाई जा चुकी है और अब नई प्राइस इसकी फ्रैश बुकिंग्स पर लागू रहेंगी। इस कार की आने वाले समय में 40,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक प्राइस बढ़ाई जा सकती है।

वेरिएंट

पावर

सीटिंग

प्राइस

एमएक्स

पेट्रोल मैनुअल

5-सीटर

12.49 लाख रुपये

डीजल मैनुअल

5-सीटर

12.99 लाख रुपये

एएक्स3

पेट्रोल मैनुअल

5-सीटर

14.49 लाख रुपये

पेट्रोल ऑटोमैटिक

5-सीटर

15.99 लाख रुपये

डीजल मैनुअल

5-सीटर

14.99 लाख रुपये

7-सीटर

15.69 लाख रुपये

डीजल ऑटोमैटिक

5-सीटर

16.69 लाख रुपये

एएक्स5

पेट्रोल मैनुअल

5-सीटर

15.49 लाख रुपये

7-सीटर

16.09 लाख रुपये

पेट्रोल ऑटोमैटिक

5-सीटर

17.09 लाख रुपये

डीजल मैनुअल

5-सीटर

16.09 लाख रुपये

7-सीटर

16.69 लाख रुपये

डीजल ऑटोमैटिक

5-सीटर

17.69 लाख रुपये

7-सीटर

18.29 लाख रुपये

एएक्स7

पेट्रोल मैनुअल

7-सीटर

17.99 लाख रुपये

पेट्रोल ऑटोमैटिक

7-सीटर

19.59 लाख रुपये

डीजल मैनुअल

7-सीटर

18.59 लाख रुपये

डीजल ऑटोमैटिक

7-सीटर

201.9 लाख रुपये

एएक्स7 एडब्ल्यूडी

डीजल ऑटोमैटिक

7-सीटर

21.49 लाख रुपये

एएक्स7 लग्जरी पैक

पेट्रोल ऑटोमैटिक

7-सीटर

21.29 लाख रुपये

डीजल मैनुअल

7-सीटर

20.29 लाख रुपये

डीजल ऑटोमैटिक

7-सीटर

21.89 लाख रुपये

एएक्स7 लग्जरी पैक+ एडब्ल्यूडी

डीजल ऑटोमैटिक

7-सीटर

22.99 लाख रुपये

हमनें हर वेरिएंट को अच्छे से एक्सप्लेन किया है जिनके बारे में दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर आप जान सकते हैं। फिलहाल आप नीचे देखिए हर वेरिएंट के बारे में हमारे द्वारा निकाले गए निष्कर्ष।

वेरिएंट

निष्कर्ष

एमएक्स

इसके बेस वेरिंएट में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आपके पास बजट की कमी है तो ये ​वेरिएंट आपके लिए बेस्ट रहेगा।

एएक्स3

कुछ वेरिएंट्स के खातिर ज्यादा पैसे देकर ये वेरिएंट लेना फायदे का सौदा साबित नहीं होता है। आप चाहें तो इसके अलावा दूसरे वेरिएंट्स पर गौर कर सकते हैं।

एएक्स5

वैल्यु फॉर मनी वेरिएंट जो हम सबको रेकमेंड करेंगे।

एएक्स7

यदि आप एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम का फीचर लेना चाहते हैं तो ज्यादा कीमत वाजिब लगते हैं। इसमें दिया गया लग्जरी पैक की प्राइस ज्यादा लगती है।

एक्सयूवी700 का कौनसा वेरिएंट आपको पसंद आया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1807 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

P
pravin mehta
Oct 23, 2021, 11:07:30 AM

Please mention about petrol 3A7L CITY & HIGHWAY MILAGR

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत