• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सयूवी700 ने लॉन्च से लेकर अब तक 2.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

    प्रकाशित: मार्च 18, 2025 05:29 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

    • 162 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा की एसयूवी कार को यह उपलब्धि हासिल करने में 4 साल से थोड़ा कम समय लगा है

    Mahindra XUV700 Crosses Cumulative Sales Of 2.5 Lakh Since Launch

    महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से लेकर अब तक यह मार्केट में ग्राहकों की पसंदीदा चॉइस बनी हुई है। अब इस थ्री-रो मिडसाइज एसयूवी कार ने 2.5 लाख यूनिट्स का सेल्स आंकड़ा पार किया है। इस गाड़ी को 2 लाख से 2.5 लाख सेल्स तक पहुंचने में 7 महीने से थोड़ा ज्यादा का समय लगा। जून 2024 में एक्सयूवी 700 ने 2 लाख से ज्यादा सेल्स का आंकड़ा पार किया था, जबकि जुलाई 2023 में इसने 1 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया था।

    ग्राहकों ने एक्सयूवी700 के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले डीजल वेरिएंट को ज्यादा पसंद किया है। जनवरी 2025 में बिकीं 8,399 यूनिट्स में से 74 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहकों ने इसके डीजल वेरिएंट को चुना। यह ट्रेंड फरवरी 2025 में भी जारी रहा जिसमें कुल 5,560 यूनिट्स की बिक्री में से डीजल की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से ज्यादा रही। 

    महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में दिए गए इंजन ऑप्शन पर डालते हैं एक नजर:

    इंजन ऑप्शन

    Mahindra XUV700 engine

    महिंद्रा एक्सयूवी700 में दो इंजन ऑप्शन : 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

    इंजन 

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    2.2-लीटर डीजल 

    पावर 

    200 पीएस 

    185 पीएस तक 

    टॉर्क 

    380 एनएम 

    450 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी*

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी 

    ड्राइवट्रेन 

    एफडब्ल्यूडी

    एफडब्ल्यूडी/एडब्ल्यूडी

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

    ^एफडब्ल्यूडी =फ्रंट -व्हील-ड्राइव, ; एडब्ल्यूडी = ऑल-व्हील-ड्राइव

    यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 इबोनी एडिशन हुआ लॉन्च: 19.64 लाख रुपये रखी गई कीमत,ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन मिलेगा इसमें

     

    फीचर व सेफ्टी

    Mahindra XUV700 interior

    महिंद्रा एक्सयूवी700 एक फीचर लोडेड कार है जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे पावर ड्राइवर सीट और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

    सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

    प्राइस व कंपेरिजन

    Mahindra XUV700

    महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसके 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन का मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस से है, जबकि 5-सीटर वर्जन का कंपेरिजन टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, और हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी से है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience