महिंद्रा बोलेरो नियो 15 जुलाई को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) 15 जुलाई 2021 को भारत में लॉन्च होगी। यह टीयूवी300 का ही फेसलिफ्ट मॉडल है जिसे बोलेरो नियो नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान टीयूवी300 को बंद कर दिया था।
महिंद्रा बोलरो नियो में कई कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं। इसमें नया बंपर, साइड ब्लैक स्ट्रिप, नई 6-स्लेट क्रोम ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप और स्पॉइलर दिया गया है। कंपनी ने इस बार इसमें रूफ रेल्स नहीं दिए हैं। इन सभी अपडेट को छोड़कर इसका बाकी डिजाइन लेआउट पुरानी टीयूवी300 कार जैसा ही है, जिनमें स्कवायर व्हील आर्क, ऑल ब्लैक बॉडी क्लेडिंग, बूट माउंटेड स्पेयर टायर, 5-स्पॉक अलॉय व्हील, साइड स्टेप और रियर स्टेप शामिल है।
इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव हुए हैं। केबिन में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (थार वाला), क्रूज कंट्रोल और सेकंड रो आर्मरेस्ट दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले वाला ही दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का अभाव रहेगा।
बोलेरो नियो कार में टीयूवी300 वाला 100पीएस/240एनएम 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड करके इसमें शामिल किया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं एएमटी का ऑप्शन भी इसमें दिया जा सकता है।
महिंद्रा बोलेरो नियो को एक्सयूवी300 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी प्राइस 8.5 लाख से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 92,000 रुपये तक हुई महंगी