Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई महिंद्रा थार के फर्स्ट कस्टमर मॉडल की लगेगी बोली, इन पैसों का कोविड 19 राहत कार्यों में किया जाएगा इस्तेमाल

प्रकाशित: सितंबर 21, 2020 02:20 pm । भानुमहिंद्रा थार
  • मॉडर्न कंफर्ट फीचर से लैस सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार लॉन्च से पहले ही हो गई है काफी फेमस
  • कोविड 19 को लेकर चैरिटी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों को सपोर्ट करने के लिए महिंद्रा अपनी नई थार के पहले प्रोडक्शन मॉडल की ऑनलाइन ऑक्शन से जुटा रही फंड
  • सभी लोगों के लिए खुला है ऑक्शन जो 24 सितंबर से 27 सितंबर के बीच किया जाएगा आयोजित
  • महिंद्रा विनिंग बिड के बराबर का अमाउंट करेगी डोनेट
  • अक्टूबर 2 को लॉन्च होने जा रही है नई थार

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का न्यू जनरेशन मॉडल 2 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी ने इस नई ऑफ रोडर की पॉपुलैरिटी को चैरिटी के कार्यों में इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इसके तहत थार के पहले कस्टमर मॉडल को ऑक्शन के जरिए बेचा जाएगा जिससे हासिल फंड को कुछ चुनिंदा संस्थानों और चैरिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे कोविड 19 रिलीफ वर्क में डोनेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार की एसेसरीज की जानकारी हुई लीक, 2 अक्टूबर को होगी लॉन्च

इस स्पेशल थार पर ‘Thar #1’ की बैजिंग नजर आएगी। इसपर थार के पहले ग्राहक के सिग्नेचर भी होंगे और डैशबोर्ड पर डेकोरेटिव प्लेक होगा जिसपर सीरियल नंबर 1 लिखा होगा। इसी के साथ एक स्पेशल टच के रूप में कार की सीटों पर भी नंबर 1 की बैजिंग नजर आएगी। महिंद्रा नई थार के पहले कस्टमर मॉडल को लेकर लगाई जाने वाली सबसे ऊंची बोली के जितना अमाउंट चैरिटी में देगी।

#1 Thar का ऑनलाइन ऑक्शन 24 सितंबर से लेकर 27 सितंबर के बीच आयोजित होगा जो सबके लिए खुला है। इस ऑक्शन में भाग लेने के इच्छुक बिडर को रिफंडेबल डिपॉजिट जमा कराना होगा और यहां क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले विजेता नीचे बताई गई 3 चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन में से किसी एक को चुनते हुए उन्हें सपोर्ट कर सकते हैं:-

  • नांदी फाउंडेशन: कोविड-19 के बाद फूड और एग्रीकल्चर सेक्टर में स्थायी आजीविका बनाने के लिए काम करेगा।
  • स्वदेस फाउंडेशन: कोविड-19 रिलीफ के नाम पर ग्रामीण जीवन और उनकी आजीविका की बेहतरी के लिए काम कर रही है।
  • पीएम केयर फंड

महिंद्रा थार में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रहेगा। जीतने वाला बिडर थार के टॉप वेरिएंट एलएक्स में अपनी पसंद का इंजन और कलर ऑप्शन चुन सकता है। इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एसी, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रोल केज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट एएक्स में नहीं मिलेगा पेट्रोल इंजन

भारत में महिंद्रा थार जीप मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। ऐसे में ये देखना काफी रोचक होगा कि इसकी सबसे ज्यादा बोली कहां तक पहुंचती है। वर्तमान में इस कार के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, लेकिन साल के आखिर तक यहां नई जनरेशन की फोर्स गुरखा लॉन्च हो सकती है। वहीं इस प्राइस रेंज में यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स और किया सॉनेट को भी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार की ग्रिल में लगी होगी प्रोटेक्टिव मैश जो करेगी इंजन की सुरक्षा

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4422 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत