2023 में महिंद्रा थार में मिलेंगे नए कलर ऑप्शन
अपकमिंग 2-व्हील-ड्राइव थार में कई नए कलर ऑप्शंस मिल सकते हैं, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव थार पहले से छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- महिंद्रा थार 2-व्हील-ड्राइव वर्जन को नए ब्रॉन्ज़ कलर शेड में देखा गया है।
- इस नए कलर ऑप्शन को थार फोर-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ भी पेश किया जा सकता है।
- 2-व्हील-ड्राइव थार में कम पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस) के साथ मौजूदा 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) मिलेगा।
- यह एसयूवी कार 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ आना जारी रहेगी।
- इसकी प्राइस 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा जल्द ही थार कार के 2-व्हील-ड्राइव वर्जन को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। लॉन्च से पहले रियर-व्हील-ड्राइव थार को नए ब्रॉन्ज़ कलर शेड में देखा गया है, कुछ ऐसा ही कलर शेड एक्सयूवी300 टीजीडीआई वेरिएंट के साथ भी देखा गया है।
वर्तमान में महिंद्रा थार छह कलर ऑप्शन: एक्वा मरीन, गैलेक्सी ग्रे, रॉकी बेज, मिस्टिक कॉपर, रेड रेज और नापोली ब्लैक में उपलब्ध है। अनुमान है कि यह सभी कलर ऑप्शंस इस गाड़ी के 2-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा थार के दोनों ही वर्जन के साथ अब नया ब्रॉन्ज़ कलर शेड भी शामिल हो सकता है। चर्चाएं हैं कि थार गाड़ी को व्हाइट कलर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर फिर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिये क्या मिलेगा खास
महिंद्रा थार 4x2 में 4x4 थार वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन की बजाए एक्सयूवी300 वाला कम पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह कम पावरफुल इंजन इस एसयूवी कार को सब-4 मीटर टैक्स बेनिफिट के योग्य बनाएगा जिससे यह गाड़ी ज्यादा अफोर्डेबल बन जाएगी। 2-व्हील-ड्राइव थार में फोर-व्हील-ड्राइव थार वाले 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।
महिंद्रा थार 2-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ लो रेंज गियरबॉक्स नहीं दिया जाएगा। इसमें 4x4 डीजल थार की तरह ही मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेंशियल फीचर ऑप्शनल मिलेगा। अनुमान है कि 2-व्हील-ड्राइव थार को दो वेरिएंट्स एएक्स (ओ) और एलएक्स में पेश किया जा सकता है। इसके साथ हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप ऑप्शंस मिल सकते हैं।
भारत में 2-व्हील-ड्राइव महिंद्रा थार की प्राइस 11 लाख रुपये से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। थार 2-व्हील-ड्राइव वर्जन के टॉप वेरिएंट की प्राइस 4x4 थार के एंट्री लेवल वेरिएंट एएक्स (ओ) के बराबर रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 20 लाख रुपये से कम बजट में लॉन्च होंगी ये एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
2-व्हील-ड्राइव थार का मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी से रहेगा। भारत में मारुति जिम्नी 5-डोर वर्जन को 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है। महिंद्रा कंपनी थार के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है, लेकिन यह गाड़ी 4-मीटर से लंबी होगी, ऐसे में इसका सीधा मुकाबला स्मॉल जिम्नी से नहीं होगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार प्राइस ऑन रोड