मारुति जिम्नी के मुकाबले महिंद्रा थार 5 डोर में मिल सकता है इन 7 फीचर्स का एडवांटेज,आप भी डालिए एक नजर
महिंद्रा थार 5 डोर से जल्द पर्दा उठने जा रहा है जिसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा 5 डोर से रहेगा। हालांकि इस एसयूवी की डीटेल्स सामने आनी बाकी है मगर कई सारे स्पाय शॉट्स के जरिए ये जरूर सामने आया है कि इसमें क्या कुछ नजर आ सकता है। हमनें ऐसी 7 चीजों की लिस्ट तैयार की है जो मारुति जिम्नी के मुकाबले महिंद्रा थार 5 डोर में आ सकती है नजर:
एडीएएस
हाल ही में सामने आए स्पाय शॉट्स पर नजर डाले तो 5 डोर थार में इनसाइड रियरव्यू मिरर के पीछे एक कैमरा दिखाई दिया था जो कि एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के काम में लिया जा सकता है। इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 की तरह एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि मारुति जिम्नी में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम नहीं दिया गया है।
पैनोरमिक सनरूफ
वैसे तो मारुति जिम्नी काफी फीचर लोडेड कार है मगर इसमें सनरूफ का फीचर नहीं दिया गया है जो कि इंडियन कस्टमर्स को काफी पसंद आता है। हाल ही में थार 5 डोर के एक टेस्ट किए जा रहे मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ देखी गई थी।
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
मारुति जिम्नी में 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस फोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। हालांकि महिंद्रा थार 5 डोर में महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की तरह 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो कि वायरलेस एंड्रॉयड एवं एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
ना केवल थार 5 डोर में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा बल्कि इसमें फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर भी दिया जा सकता है। ये फीचर भी महिंद्रा एक्सयूवी400 से लिया जा सकता है। मारुति जिम्नी की बात करें तो इसमें मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ ट्विन पॉड एनालॉग इंस्टरुमेंट क्लस्टर का फीचर दिया गया है।
वायरलेस फोन चार्जिंग
वायरलेस फोन चार्जर से स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए किसी तार और केबल की जरूरत नहीं पड़ती है। महिंद्रा थार 5 डोर में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड दिया गया है जो कि एक्सयूवी700 में भी मौजूद है।
360 डिग्री कैमरा
थार 5 डोर में 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया जा सकता है जो कि ऑफ रोड ट्रिप्स में काफी काम आता है। इसके मुकाबले में मौजूद मारुति जिम्नी में केवल रिवर्सिंग कैमरा ही दिया गया है।
रियर डिस्क ब्रेक्स
महिंद्रा थार 5 डोर के सेफ्टी फीचर्स में रियर डिस्क ब्रेक्स भी शामिल होंगे जिससे इसकी ब्रेकिंग पावर बेहतर होगी। मारुति जिम्नी में फ्रंट डिस्क ब्रेक्स ही दिए गए हैं।
जिम्नी के मुकाबले अपकमिंग 5 डोर थार में और कौनसे फीचर्स देखना चाहेंगे आप?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।