• English
  • Login / Register

जनवरी 2024 मिड-साइज एसयूवी सेल्स रिपोर्टः महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: फरवरी 16, 2024 07:43 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Scorpio N, XUV700, And Tata Safari

जनवरी 2024 में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की मासिक सेल्स में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने अधिकतर एसयूवी कारों की मासिक सेल्स अच्छी रही। जनवरी में महिंद्रा एक्सयूवी700 की तुलना में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की लगभग दोगुनी यूनिट्स (संयुक्त सेल्स) ज्यादा बिकी। यहां देखिए जनवरी 2024 में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े:

 

जनवरी 2024

दिसंबर 2023

मासिक ग्रोथ 

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

मार्केट शेयर (% पिछले साल) 

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत सेल्स (6 महीने)

महिंद्रा स्कॉर्पियो 

14293

11355

25.87

45.74

83.27

-37.53

11564

महिंद्रा एक्सयूवी700

7206

5881

22.53

23.06

55.29

-32.23

7274

टाटा सफारी 

2893

2103

37.56

9.25

9.86

-0.61

1479

टाटा हैरियर 

2626

1404

87.03

8.4

15.02

-6.62

1722

हुंडई अल्कजार 

1827

954

91.5

5.84

14.68

-8.84

1603

एमजी हेक्टर 

1817

2184

-16.8

5.81

23.32

-17.51

2305

जीप कंपास 

286

246

16.26

0.91

4.63

-3.72

283

हुंडई ट्यूसॉन 

183

209

-12.44

0.58

1.72

-1.14

207

फोक्सवैगन टिग्वान 

113

275

-58.9

0.36

0.68

-0.32

162

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 

1

2

-50

0

0.15

-0.15

5

कुल

31245

24613

26.94

99.95

 

 

 

Mahindra Scorpio N red

  • मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में जनवरी 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले महीने इस एसयूवी का मार्केट शेयर 45 प्रतिशत से ज्यादा रहा। जनवरी महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो के सेल्स आंकड़े अकेले टाटा हैरियर, सफारी, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर, जीप कंपास, फोक्सवैगन टिग्वान और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों के संयुक्त सेल्स आंकड़ों को पार करने में सक्षम रहे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कॉर्पियो के सेल्स आंकड़ों में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों के आंकड़े शामिल हैं।

  • महिंद्रा एक्सयूवी 700 जनवरी महीने की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी कार रही। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 7,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। एक्सयूवी700 की जनवरी महीने की सेल्स पिछले छह महीनों की औसत सेल्स के बराबर है जो बाजार में इसकी लगातार डिमांड का संकेत दे रही है।

Tata Safari Facelift

  • टाटा हैरियर और सफारी की मंथली सेल्स में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी पिछले महीने इन दोनों एसयूवी कारों की कुल 5,500 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सक्षम रही। हैरियर और सफारी एसयूवी की जनवरी महीने की सेल्स पिछले छह महीनों की औसत सेल्स से ज्यादा रही।

  • हुंडई अल्कजार की मासिक सेल्स में पिछले महीने 1,827 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अल्कजार एसयूवी के सालाना मार्केट शेयर में करीब 9 प्रतिशत की गिरावट आई है।

  • एमजी हेक्टर जनवरी महीने में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 1,800 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। हेक्टर की मासिक सेल्स में पिछले महीने 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें 5-सीटर एमजी हेक्टर और थ्री-रो एमजी हेक्टर प्लस दोनों के सेल्स आंकड़े शामिल हैं।

Jeep Compass

  • पिछले छह महीनों में लगातार एक जैसी परफॉर्मेंस बनाए रखने के बावजूद, जीप कंपास ने पिछले महीने केवल 286 खरीदारों को आकर्षित किया। इस गाड़ी के सालाना मार्केट शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है।

  • हुंडई की फ्लैगशिप आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) एसयूवी ट्यूसॉन की सेल्स में पिछले महीने करीब 12.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी जनवरी 2024 में इस गाड़ी की 200 से भी कम यूनिट्स बेचने में कामयाब हो सकी।

  • जनवरी 2024 के सेल्स चार्ट में फोक्सवैगन टिग्वान नौवीं पोजिशन पर रही। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

  • सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की पिछले महीने केवल एक यूनिट ही बिकी। यह गाड़ी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की सबसे कम बिकने वाली कार है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience