महिंद्रा ने पैरालिंपियन अवनी लेखरा को गिफ्ट किया एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन
महिंद्रा ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा को एक्सयूवी700 का गोल्ड एडिशन गिफ्ट किया है। इससे पहले भी महिंद्रा ने कई पैरालिंपियन को कारें दी है।
अवनी लेखरा को दिया गया एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन इस एसयूवी कार के टॉप मॉडल एएक्स7एल पर बेस्ड है। इसे अवनी लेखरा के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया गया है। इसमें मोटोराइज्ड फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है जो लोअर फंक्शन के साथ कार से बाहर मूव हो सकती है जिससे सीट पर बैठा व्यक्ति आराम से अपनी व्हीलचेयर तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें : दीपा मलिक ने वीडियो शेयर कर दिखाया कैसा है उनको दिया गया महिंद्रा एक्सयूवी700 का व्हीलचेयर एसेसिबल वर्जन
अवनी लेखरा को गिफ्ट की गई कार ब्लैक कलर में है जिसपर कई जगह गोल्ड हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट फेंडर पर एसएच1-10एम एयर रायफल बैजिंग दी गई है जो अवनी लेखरा की पैरालिंपियन में सफलता को दर्शाती है।
अवनी लेखरा को गिफ्ट की गई महिंद्रा एक्सयूवी700 गोल्ड एडिशन को महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने डिजाइन किया है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें
Hello Mahindra Team, It's good to see that customized one from Mahindra. Hope this kind of customized cars will be, in future , made available to Paralympians.