दीपा मलिक ने वीडियो शेयर कर दिखाया कैसा है उनको दिया गया महिंद्रा एक्सयूवी700 का व्हीलचेयर एसेसिबल वर्जन
प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021 07:51 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 808 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा दिव्यांगजन के लिए एक्सयूवी700 का एक स्पेशल एडिशन तैयार कर रही है जिसका फेसबुक पर वीडियो भी अपलोड किया गया है। ये वीडियो पैरालंपियन दीपा मलिंक ने पोस्ट किया है। दीपा ने ट्विटर के जरिए आनंद महिंद्रा से व्हीलचेयर एसेसिबल एसयूवी तैया करने की रिक्वेस्ट की थी। इस बात की जानकारी तो नहीं मिली है कि महिंद्रा अपनी कौनसी एसयूवी में ये फीचर देगी मगर इस वीडियो में कंफर्म हो रहा है कि ये एक्सयूवी700 है। नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल के अलावा आनंद महिंद्रा ने पैरालंपिक्स गोल्ड मेडल विनर अवनी लेखरा को भी एसयूवी कार गिफ्ट देने का ऐलान किया था।
इस महिंद्रा एक्सयूवी700 में एक मॉडिफाइड फ्रंट पैसेंजर सीट है जो बाहर की ओर घूम सकती है और डोर ओपन करने पर बाहर निकल सकती है। इसमें दिया गया स्वाइवलिंग मैकेनिज्म पैसेंजर चेयर को नीचे की तरफ भी कर सकता है जिससे व्हीलचेयर पर चढ़ना आसान हो जाता है।
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर गौर करें तो ये एसयूवी अवनी लेखरा को दी जा सकती है। 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स गेम्स में वुमन कैटेगरी में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड और 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सुमित और अंतिल ने पैरालंपिक्स खेलों में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल जिताया है।
सुमित को दी जाने वाली जेवलिन एडिशन एसयूवी व्हील्स और फ्रंट ग्रिल पर गोल्ड एसेंट्स दिए जाएंगे। इसके डैशबोर्ड पर गोल्ड स्टिहचिंग भी दी गई है और यहां सुमित के रिकॉर्ड ब्रेकिंग थ्रो लेंथ का इंस्क्रिप्शन दिया गया है। यही चीज इस कार के टेलगेट पर भी दी गई है जो इसे नीरज चोपड़ा की एक्सयूवी700 से अलग बनाती है। वीडियो में ये बात क्लीयर नहीं हो रही है कि अवनी लेखरा को मिलने वाली व्हीलचेयर एसेसिबल एसयूवी में इस तरह के एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा कि नहीं।
ये मॉडल एक्सयूवी700 के टॉप मॉडल एएक्स7 वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/ 450 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है।
भारत में व्हीलचेयर एसेसिबल व्हीकल्स काफी कम है और देश में 2 प्रतिशत जनसंख्या विकलांगता के साथ जी रहे हैं। कई व्हीलचेयर एसेसिबल कारों में इंटरनल प्लेटफॉर्म के साथ मॉडिफाय किया जाता है और इनमें एक्सटेंडेबल रेल्स और उपर उठी हुई रूफ दी जाती है। उम्मीद है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 का ये मॉडल भारत में दिव्यांगो के लिए नई क्रांति की शुरूआत करने में कामयाब होगा।