महिंद्रा बोलेरो नियो के एन10 वेरिएंट में अब मिलेगा आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट सिस्टम
- केनवुड सिस्टम ब्लूटूथ ऑडियो और फोन कनेक्टिविटी, रेडियो, यूएसबी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑक्स के साथ आता है।
- नई यूनिट व्हीकल से जुड़ी कोई भी जानकारी और अलर्ट डिस्प्ले नहीं करती है।
- टॉप से नीचे वाले एन10 वेरिएंट की सभी मौजूदा बुकिंग वालों को अब नया टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा।
- इस एसयूवी कार की पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा।
- बोलेरो नियो की कीमत 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देशों में इन दिनों सेमीकंडक्टर की सप्लाई बाधित हो रखी है। इसका प्रभाव ऑटो इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। यही वजह है कि अब महिंद्रा ने बोलेरो नियो के सेकंड टॉप वेरिएंट एन10 में आफ्टर मार्केट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देने का फैसला लिया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट एन10 (ओ) में मौजूदा यूनिट मिलनी जारी रहेगी।
इसकी नई टचस्क्रीन यूनिट 6.8-इंच की है, वहीं इस एसयूवी के टॉप एन 10 (ओ) वेरिएंट में 7-इंच की यूनिट दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसका नया सिस्टम ब्लूटूथ ऑडियो और फोन कनेक्टिविटी, रेडियो, यूएसबी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और ऑक्स के साथ आता है, लेकिन यह महिंद्रा के ब्लूटूथ बेस्ड ब्लूसेंस ऐप को सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे में यह ना ही व्हीकल से जुड़ी कोई भी जानकारी (फ्यूल इन्फॉर्मेशन, कार इन्फॉर्मेशन आदि) और ना ही कोई अलर्ट (डोर ओपन, बोनट ओपन आदि) दिखाने में सक्षम है। इस नए सिस्टम के जरिये अब डीआरएल्स के स्विच को ऑन/ऑफ करने जैसी सेटिंग को कंट्रोल भी नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : क्या है सेमी-कंडक्टर की शॉर्टेज से जुड़ा पूरा मामला, इन 5 बातों के जरिए जानें
महिंद्रा का कहना है कि जिन लोगों ने इसके एन10 वेरिएंट की बुकिंग पहले से ही करवा ली है उन्हें यह नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस मॉडल दिया, जबकी नई बुकिंग सिर्फ नए टचस्क्रीन वाले वेरिएंट के लिए ही ली जाएगी।
बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में रियर-व्हील ड्राइवट्रेन (आरडब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है। भारत में महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और निसान मैग्नाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।
यह भी देखें: महिंद्रा बोलेरो नियो ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा बोलेरो नियो पर अपना कमेंट लिखें
Can I ask the showroom to switch the Kenwood system with mahindra's original infotainment system