• English
    • Login / Register

    हुंडई क्रेटा को मिला 2025 मॉडल ईयर अपडेट, 1.5 लाख रुपये सस्ता हुआ पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट

    प्रकाशित: मार्च 03, 2025 07:27 pm । भानुहुंडई क्रेटा

    • 148 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और पॉपुलर एसयूवी है। इसके लुक्स काफी बोल्ड है,फीचर लिस्ट काफी अच्छी है और इसमें पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। हुंडई ने अब इस एसयूवी को मॉडल ईयर अपडेट दे दिया है जिसमें दो नए वेरिएंट्स: ईएक्स (ओ) और एसएक्स प्रीमियम शामिल हुए हैं और इसके ईएक्स (ओ) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दे दी गई है जिससे अब क्रेटा में ये फीचर अफोर्डेबल कीमत पर भी उपलब्ध रहेगा। इसके एसएक्स (ओ) जैसे कुछ मौजूदा वेरिएंट्स की फीचर लिस्ट में बदलाव हुए हैं। क्रेटा की कीमत और अपडेट्स पर आगे डालिए एक नजर:

    ईएक्स (ओ)

    वेरिएंट

    ईएक्स रेगुलर कीमत

    ईएक्स (ओ) कीमत

    कीमत में अंतर

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल

    12.32 लाख रुपये

    12.97 लाख रुपये

    +  65,000

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी

    उपलब्ध नहीं

    14.37 लाख रुपये

    उपलब्ध नहीं

    1.5-लीटर डीजल मैनुअल

    13.92 लाख रुपये

    14.57 लाख रुपये

    +  65,000

    1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक

    उपलब्ध नहीं

    15.97 लाख रुपये

    उपलब्ध नहीं

    • नए ईएक्स (ओ) वेरिएंट में को रेगुलर ईएक्स वेरिएंट के उपर पोजिशन किया गया है और इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 
    • इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और एलईडी रीडिंग लाइट्स दी गई है जो कि रेगुलर ईएक्स वेरिएंट में नहीं दी गई है। 
    • इससे पहले एस (ओ) क्रेटा का पैनोरमिक सनरूफ वाला एंट्री लेवल वेरिएंट था 14.47 लाख रुपये थी। 
    • अब ये फीचर 1.5 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल हो गया है और इसमें पेट्रोल डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक पावरट्रेन दिए गए हैं। 
    • इससे पहले एस (ओ) क्रेटा का एंट्री लेवल पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ करता था। अब ईएक्स (ओ) के शामिल होने से क्रेटा सीवीटी 1.6 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है। 
    • इसी तर​ह ईएक्स (ओ) के आ जाने से क्रेटा में एस (ओ) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट का ऑप्शन 1.58 लाख रुपये अफोर्डेबल हो गया है। 

    एसएक्स प्रीमियम 

    वेरिएंट

    एसएक्स टेक कीमत

    एसएक्स प्रीमियम कीमत

    कीमत में अंतर

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल

    16.09 लाख रुपये

    16.18 लाख रुपये

    +  9,000

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी

    17.59 लाख रुपये

    17.68 लाख रुपये

    +  9,000

    1.5-लीटर डीजल मैनुअल

    17.67 लाख रुपये

    17.77 लाख रुपये

    +  10,000

    • नए एसएक्स प्रीमियम वेरिएंट को एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है।  
    • इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। 
    • ये पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।

    एसएक्स (ओ)

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    कीमत में अंतर

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल

    17.38 लाख रुपये

    17.46 लाख रुपये

    +  8,000

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल सीवीटी

    18.84 लाख रुपये

    18.92 लाख रुपये

    +  8,000

    1.5-लीटर डीजल मैनुअल

    18.97 लाख रुपये

    19.05 लाख रुपये

    +  8,000

    1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक

    20 लाख रुपये

    20 लाख रुपये

    कोई अंतर नहीं

    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी

    20.11 लाख रुपये

    20.19 लाख रुपये

    +  8,000

    •  क्रेटा का मौजूदा वेरिएंट एसएक्स(ओ) अब 8,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। हालांकि, डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। 
    • इसके एसएक्स (ओ) वेरिएंट में अब रेन सेंसिंग वायपर,रियर सीट के लिए वायरलेस फोन चार्जर और स्कूप्ड सीट्स दी गई है। 

    अन्य अपडेट्स 

    हुंडई क्रेटा के एस (ओ) वेरिएंट से ही स्मार्ट चाबी का फीचर मिलने लगेगा। इसके अलावा क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में टाइटन मैट ग्रे और स्टारी नाइट एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन भी मिलेगा। 

    फीचर्स और सेफ्टी

    2024 Hyundai Creta cabin

    क्रेटा एसयूवी में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-ज़ोन एसी और आगे की सीटों के लिए एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए हुंडई ने क्रेटा में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं । इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम(एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं

    2024 Hyundai Creta

    हुंडई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, सीवीटी 

    6-स्पीड एमटी (केवल एन लाइन के साथ), 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 


    कीमत और कंपेरिजन

    हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11.11 लाख रुपये से लेकर 20.42 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट से है। 

    यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience