Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के वेरिएंट्स और इंजन की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: जून 01, 2023 06:59 pm । सोनूमहिंद्रा बोलेरो नियो

  • आरटीओ डॉक्युमेंट के अनुसार बोलेरो नियो प्लस छह वेरिएंट में मिलेगी।
  • इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन (120पीएस) दिया जाएगा।
  • इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा पिछले कुछ समय बोलेरो नियो के एक्सटेंडेड वर्जन ‘बोलेरो नियो प्लस’ पर काम कर रही है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अब इस अपकमिंग कार के आरटीओ डॉक्युमेंट लीक हुए हैं, जिनसे इसकी वेरिएंट लिस्ट और पावर आउटपुट की जानकारी सामने आई है।

डॉक्युमेंट से क्या जानकारी आई सामने?

लीक हुए आरटीओ डॉक्युमेंट के अनुसार बोलेरो नियो प्लस छह वेरिएंट्सः पी4 7-सीटर, पी10, पी10 (आर), पी10 7-सीटर, पी10 7-सीटर (आर) और पी4 5-सीटर (एंबुलेंस मॉडल) में मिलेगी। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को 7-सीटर और 9-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा। वहीं इसका एंबुलेंस वर्जन 5-सीटर लेआउट में आएगा।

लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार बोलेरो नियो प्लस में थार और स्कॉर्पियो क्लासिक वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो इसमें 120पीएस की पावर देगा। वहीं बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100पीएस की पावर और 260एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: जल्द महिंद्रा बढ़ाएगी कारों का प्रोडक्शन, वेटिंग पीरियड होगा कम

ये बदलाव आ सकते हैं नजर

बोलेरो नियो प्लस में नई फ्रंट ग्रिल दी जाएगी और रियर बंपर पर पीछे की तरफ छोटा रिफ्लेक्टर पैनल मिलेगा। पीछे से ये बोलेरो नियो से थोड़ी ज्यादा राउंड शेप लिए हुए होगी। इसके अलावा इस एसयूवी कार का लुक रेगुलर बोलेरो नियो से मिलता-जुलता होगा, जिसकी झलक हम हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में देख चुके हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर

बोलेरो नियो प्लस में बोलेरो नियो वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल हैं।

संभावित कीमत और कंपेरिजन

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसके मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, इसे महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक से सस्ते विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 5-डोर महिंद्रा थार में मिलेगा सनरूफ और मैटल हार्ड टॉप रूफ का ऑप्शन, 2024 में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 776 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो नियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत