महिंद्रा बोलेरो नियो की प्राइस में हुआ इजाफा, 30,000 रुपये तक बढ़े दाम
संशोधित: सितंबर 22, 2021 12:40 pm | सोनू | महिंद्रा बोलेरो नियो
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा बोलेरो नियो की प्राइस अब 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपये के बीच है।
- बोलेरो नियो की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।
- यह टीयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे नए नाम, नए फीचर, नई डिजाइन और अपडेट इंजन के साथ पेश किया गया है।
- इसमें 100पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है।
महिंद्रा बोलेरो नियो की प्राइस में इजाफा हुआ है। एक महीने पहले लॉन्च हुई इस कार की कीमत में कंपनी ने 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसकी कीमत अब 8.77 लाख से 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
यहां देखिए महिंद्रा बोलेरो नियो की वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
नई प्राइस |
पुरानी प्राइस |
अंतर |
एन4 |
8.77 लाख रुपये |
8.48 लाख रुपये |
29,000 रुपये |
एन8 |
9.78 लाख रुपये |
9.48 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
एन10 |
10.30 लाख रुपये |
10 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
एन10 (ओ) |
10.99 लाख रुपये |
10.69 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
महिंद्रा ने बेस मॉडल बोलेरो नियो की रेट में 29,000 रुपये का इजाफा किया है जबकि इसके बाकी सभी वेरिएंट 30,000 रुपये महंगे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टीयूवी300 का ही फेसलिफ्ट मॉडल है जिसे नए नाम, नए फीचर, नई डिजाइन और अपडेट इंजन के साथ पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो असल में कितना माइलेज देती है, जानिए यहां
इस एसयूवी कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (बिना एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी), स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रियर वाइपर और डिफॉगर, और महिंद्रा का ब्लू सेंस एप दिया गया है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो नियो फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
बोलेरो नियो में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसमें मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंशियल भी दिया गया है, हालांकि यह फीचर केवल टॉप मॉडल एन10 (ओ) तक ही सीमित है।
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा बोलेरो नियो का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, किया सोनेट, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से है।
यह भी देखें: महिंद्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस