• English
  • Login / Register

2024 किया सोनेट Vs हुंडई वेन्यू Vs टाटा नेक्सन Vs महिंद्रा एक्सयूवी300ः प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 15, 2024 12:24 pm । सोनू

  • 256 Views
  • Write a कमेंट

सोनेट, वेन्यू, नेक्सन और एक्सयूवी300 में से किसे लेना है पैसा वसूल डील?

2024 किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है। इसे नए डिजाइन, अपडेट टेक्नोलॉजी, और नए फीचर के साथ पेश किया गया है। सबसे खास बात ये है कि सोनेट कार में फिर से डीजल-मैनुअल का कॉम्बिनेशन शामिल हो गया है। इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 में भी डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, ऐसे में हमनें इन सभी का प्राइस के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है जिसके बारे में जानेंगे आगेः

पेट्रोल मैनुअल

किया सोनेट

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी300

एचटीई  - 7.99 लाख रुपये

ई - 7.94 लाख रुपये

स्मार्ट - 8.10 लाख रुपये

डब्ल्यू2 - 7.99 लाख रुपये

एचटीके - 8.79 लाख रुपये

 

 

डब्ल्यू4 - 8.67 लाख रुपये

 

एस - 9.11 लाख रुपये

स्मार्ट प्लस- 9.10 लाख रुपये

डब्ल्यू4 टर्बो - 9.30 लाख रुपये

एचटीके+ - 9.90 लाख रुपये

एस(ओ)- 9.89 लाख रुपये

प्योर- 9.70 लाख रुपये

 

 

एस(ओ) नाइट- 10.13 लाख रुपये

स्मार्ट प्लस एस- 9.70 लाख रुपये

डब्ल्यू6- 10 लाख रुपये

एचटीके+ टर्बो आईएमटी - 10.49 लाख रुपये

एस (ओ) टर्बो - 10.40 लाख रुपये

प्योर एस- 10.20 लाख रुपये

डब्ल्यू6 टर्बो- 10.51 लाख रुपये

 

एसएक्स- 11.05 लाख रुपये

 

 

 

 

क्रिएटिव- 11 लाख रुपये

 

एचटीएक्स टर्बो आईएमटी - 11.49 लाख रुपये

एसएक्स नाइट- 11.38 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस- 11.70 लाख रुपये

डब्ल्यू8- 11.51 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) टर्बो - 12.44 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस एस- 12.20 लाख रुपये

डब्ल्यू8 टर्बो- 12.01 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) नाइट टर्बो - 12.65 लाख रुपये

फीयरलेस - 12.50 लाख रुपये

डब्ल्यू8 ऑप्शनल- 12.61 लाख रुपये

 

 

फीयरलेस एस - 13 लाख रुपये

डब्ल्यू8 ऑप्शनल टर्बो- 13.01 लाख रुपये

एचटीएक्स+ (टर्बो आईएमटी) - 13.39 लाख रुपये

 

फीयरलेस प्लस एस - 13.50 लाख रुपये

 

  • इन सभी मॉडल्स में हुंडई वेन्यू की शुरुआती प्राइस सबसे कम है। इसकी कीमत किया सोनेट से 5,000 रुपये से कम से शुरू होती है। वहीं टाटा नेक्सन की शुरुआती प्राइस इस कंपेरिजन में सबसे ज्यादा है, लेकिन 2024 सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 की शुरुआती कीमत एक बराबर है।

  • किया सोनेट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

  • हुंडई वेन्यू में भी सोनेट वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी के बजाय प्रोपर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Tata Nexon 2023

  • नेक्सन में बेस वेरिएंट स्मार्ट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि अन्य वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • इस लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी300 का 1.2-लीटर टीजीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) इंजन सबसे पावरफुल है, जिसका पावर आउटपुट 130पीएस और 250एनएम है।

  • टाटा नेक्सन का पेट्रोल-मैनुअल ऑप्शन सबसे महंगा है, और इसकी कीमत किया सोनेट के टॉप मॉडल से 11,000 रुपये से भी ज्यादा है। इस कंपेरिजन में हुंडई वेन्यू का टॉप पेट्रोल-मैनुअल मॉडल सबसे अफोर्डेबल है और ये अंतर करीब 85,000 रुपये तक का है।

यह भी पढ़ें: 2024 एमजी एस्टर हुई लॉन्च, कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू

पेट्रोल ऑटोमेटिक

किया सोनेट

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी300

 

 

 

डब्ल्यू6 एएमटी- 10.71 लाख रुपये 

 

एस(ओ)- 11.51 लाख रुपये

क्रिएटिव एएमटी- 11.70 लाख रुपये

 

एचटीएक्स (टर्बो डीसीटी) - 12.29 लाख रुपये

 

क्रिएटिव डीसीटी- 12.20 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव प्लस एएमटी - 12.40 लाख रुपये

 

 

एसएक्स(ओ)- 13.23 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस डीसीटी - 12.90 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव प्लस एस एएमटी- 12.90 लाख रुपये

 

 

एसएक्स(ओ) नाइट- 13.33 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस एस डीसीटी- 13.40 लाख रुपये

डब्ल्यू8 ऑप्शनल एएमटी- 13.31 लाख रुपये

 

 

फीयरलेस डीसीटी - 13.70 लाख रुपये

 

जीटीएक्स+ (टर्बो डीसीटी) - 14.50 लाख रुपये

 

फीयरलेस एस डीसीटी - 14.20 लाख रुपये

 

एक्स-लाइन (टर्बो डीसीटी) - 14.69 लाख रुपये

 

फीयरलेस प्लस एस डीसीटी - 14.70 लाख रुपये

 

  • एक्सयूवी300 का पेट्रोल-ऑटोमेटिक ऑप्शन सबसे अर्फोडेबल है। इसकी शुरुआती कीमत किया सोनेट के पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये तक कम है।

  • 2024 सोनेट और हुंडई वेन्यू में एक समान 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। हालांकि सोनेट के पेट्रोल-ऑटोमेटिक मॉडल की शुरुआती प्राइस वेन्यू से 1.36 लाख रुपये ज्यादा है।

  • टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120पीएस/170एनएम) के साथ 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस मिलती है।

  • महिन्द्रा एक्सयूवी300 में टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसमें रेगुलर 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110पीएस/200एनएम) के साथ 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन चुना जा सकता है।

  • नेक्सन के 9 वेरिएंट्स में पेट्रोल-ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है जबकि बाकी एसयूवी कारों के 2-3 वेरिएंट्स में यह चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 16 जनवरी को होगी लॉन्च

डीजल मैनुअल

किया सोनेट

हुंडई वेन्यू

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी300

एचटीई - 9.79 लाख रुपये

 

 

 

एचटीके - 10.39 लाख रुपये

 

 

डब्ल्यू4- 10.22 लाख रुपये

 

एस+- 10.71 लाख रुपये

प्योर- 11 लाख रुपये

डब्ल्यू6- 11.05 लाख रुपये

एचटीके+ - 11.39 लाख रुपये

 

प्योर एस- 11.50 लाख रुपये

 

एचटीएक्स+ - 11.99 लाख रुपये

 

 

 

एचटीएक्स (आईएमटी) - 12.60 लाख रुपये

एसएक्स- 12.37 लाख रुपये

क्रिएटिव- 12.40 लाख रुपये

 

 

एसएक्स(ओ) - 13.29 लाख रुपये

क्रिएटिव प्लस- 13.10 लाख रुपये

डब्ल्यू8- 13.05 लाख रुपये

एचटीएक्स+ - 13.69 लाख रुपये

 

क्रिएटिव प्लस एस - 13.60 लाख रुपये

 

 

 

फीयरलेस - 13.90 लाख रुपये

डब्ल्यू8 ऑप्शनल- 13.92 लाख रुपये

एचटीएक्स+ आईएमटी - 14.39 लाख रुपये

 

फीयरलेस एस - 14.40 लाख रुपये

 

 

 

फीयरलेस प्लस एस - 14.90 लाख रुपये

 

  • 2024 सोनेट इस सेगमेंट में सबसे अर्फोडेबल पावरफुल डीजल मॉडल है और नेक्सन सबसे महंगा मॉडल है।

  • किया सोनेट और हुंडई वेन्यू दोनों में 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं सोनेट में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन भी दिया गया है।

  • टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • इस लिस्ट में टाटा नेक्सन का टॉप मॉडल फीयरलेस प्लस एस डीजल-मैनुअल के साथ सबसे महंगा ऑप्शन है।

डीजल ऑटोमेटिक

किया सोनेट

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी300

 

 

डब्ल्यू6 एएमटी डीजल- 12.31 लाख रुपये

एचटीएक्स - 12.99 लाख रुपये

क्रिएटिव- 13 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव प्लस- 13.80 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव प्लस एस - 14.30 लाख रुपये

 

 

फीयरलेस - 14.60 लाख रुपये

डब्ल्यू8 ऑप्शनल एएमटी डीजल- 14.61 लाख रुपये

 

फीयरलेस एस - 15 लाख रुपये

 

जीटीएक्स+ - 15.50 लाख रुपये

फीयरलेस प्लस एस - 15.50 लाख रुपये

 

एक्स लाइन - 15.69 लाख रुपये

 

 

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 का डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन इस लिस्ट में सबसे अर्फोडेबल है।

  • नेक्सन और एक्सयूवी300 में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है।

Kia Sonet facelift

  • इस लिस्ट में सोनेट इकलौती कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है, जो टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 के ट्रांसमिशन से ज्यादा अच्छा ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है।

  • हुंडई वेन्यू में डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन नहीं दिया गया है।

2024 किया सोनेट एक्स लाइन टॉप मॉडल अब इस लिस्ट में सबसे महंगा ऑप्शन है। हुंडई वेन्यू के बाद यह इस लिस्ट की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर टाटा नेक्सन भी फीचर लोडेड कार है, लेकिन इसमें डीजल-ऑटोमेटिक का कॉम्बिनेशन और एडीएएस टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है। महिंद्रा एक्सयूवी300 बाकी तीनों कारों जितनी फीचर लोडेड नहीं है, लेकिन इसमें सबसे पावरफुल टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कंपेरिजन को देखने के बाद आप इनमें से कौनसी कार लेना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience