2024 हुंडई क्रेटा डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 16 जनवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 11, 2024 07:43 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
-
फेसलिफ्ट क्रेटा की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
-
एक्सटीरियर पर इसमें कनेक्टेड हेडलाइट्स और टेललाइट्स और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
इंटीरियर पर इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले और नए डिज़ाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।
-
इस एसयूवी कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एडीएएस और ड्यूल-ज़ोन एसी जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।
-
इसमें तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
-
भारत में नई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2024 हुंडई क्रेटा से भारत में पर्दा उठ चुका है। इस गाड़ी की डिजाइन पहले से एकदम नई है और इसमें अपडेटेड केबिन भी दिया गया है। नई हुंडई क्रेटा की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है। भारत में इस गाड़ी को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अब नई क्रेटा कार की कुछ यूनिट्स डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है।
नया लुक
डीलरशिप पर नज़र आई यूनिट में एटलस व्हाइट एक्सटीरियर कलर शेड देखने को मिला है। अनुमान है कि यह हुंडई क्रेटा एसयूवी का टॉप वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि इसमें फ्रंट बंपर पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार लगा हुआ नज़र आया है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल पहले से एकदम नई है, आगे की तरफ इसमें नई डिज़ाइन की ग्रिल (नई वेन्यू जैसी) और इन्वर्टेड एल-शेप के साथ बोनट की चौड़ाई तक फैली एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। इसकी हेडलाइटें स्क्वायर हाउसिंग में है और ज्यादा दमदार लुक्स के लिए सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो 2024 हुंडई क्रेटा में नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। रियर साइड पर इस एसयूवी में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के साथ इन्वर्टेड एल-शेप्ड दिया गया है। इसके रियर बंपर की डिज़ाइन एकदम नई है और इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
केबिन व फीचर अपडेट
2024 क्रेटा कार के केबिन में नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) मिलता है। किया सेल्टोस की तरह इसमें नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के साथ टच एनेबल्ड कंट्रोल्स (ड्यूल-ज़ोन फ़ंक्शनैलिटी के साथ) दिए गए हैं। इसमें पैसेंजर साइड के टॉप सेक्शन पर पियानो ब्लैक पैनल दिया गया है जिस पर साइड एसी वेंट्स पोज़िशन किए गए हैं।
नई हुंडई क्रेटा में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8 तरह से इलेक्ट्रिक एउजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और 19 लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
नई क्रेटा कार में नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सीवीटी, और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलना जारी है।
संभावित कीमत व मुकाबला
भारत में 2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और होंडा एलिवेट से रहेगा।