• English
  • Login / Register

किआ सोनेट और सेल्टोस जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च, एक्स-लाइन मॉडल में नया कलर भी हुआ शामिल

संशोधित: जुलाई 03, 2024 11:05 am | सोनू | किया सेल्टोस

  • 197 Views
  • Write a कमेंट

नए वेरिएंट को टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस के नीचे पोजिशन किया गया है और यह केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है

Kia Sonet And Seltos GTX Variant Launched

  • सोनेट जीटीएक्स में 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एयर प्यूरीफायर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सेल्टोस जीटीएक्स में लेवल 2 एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • दोनों एसयूवी का एक्स-लाइन वेरिएंट पुराने मैट ग्रेफाइट के अलावा अब नए अरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में मिलेगा।

  • नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • सोनेट जीटीएक्स की कीमत 13.71 लाख रुपये और सेल्टोस जीटीएक्स की प्राइस 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

किआ मोटर ने सोनेट और सेल्टोस एसयूवी का नया जीटीएक्स वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे सोनेट लाइनअप में एचटीएक्स और जीटीएक्स प्लस के बीच जबकि सेल्टोस लाइनअप में एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस (एस) के बीच पोजिशन किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने दोनों एसयूवी के एक्स-लाइन वेरिएंट में नए कलर ऑप्शन भी शामिल किए हैं।

एक्स-लाइन न्यू कलर

Kia Seltos X-Line Pearl Black Colour

ग्राहक अब सोनेट और सेल्टोस एक्स लाइन वेरिएंट को दो कलर ऑप्शनः मैट ग्रेफाइट और अरोरा ब्लैक पर्ल (न्यू) में खरीद सकते हैं।

सोनेट जीटीएक्स फीचर

Kia Sonet GTX Front
Kia Sonet GTX Interiors

सोनेट के जीटीएक्स वेरिएंट के प्रमुख फीचर कुछ इस प्रकार हैः

एक्सटीरियर

  • फॉलो मी होम फंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • व्हाइट इनसर्ट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर

  • व्हाइट इनसर्ट के साथ ब्लैक लेदरेट सीटें

कंफर्ट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (मैनुअल)

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट

  • 4 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर वेंट्स के ऑटो एसी

  • एयर प्यूरीफायर

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 6 स्पीकर

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

सेल्टोस जीटीएक्स फीचर

Kia Seltos GTX Front
Kia Seltos GTX Interiors

सेल्टोस जीटीएक्स के प्रमुख फीचर कुछ इस प्रकार हैः

एक्सटीरियर

  • एलईडी हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • 18-इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • व्हाइट इनसर्ट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर

  • व्हाइट इनसर्ट के साथ ब्लैक लेदरेट सीटें

कंफर्ट

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट

  • ड्यूल-जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडिशनर

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • क्रूज कंट्रोल

इंफोटेनमेंट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • सभी पहियों में डिस्क ब्रेक

इंजन और ट्रांसमिशन

सोनेट और सेल्टोस के नए जीटीएक्स वेरिएंट दो पावरट्रेन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

मॉडल

इंजन

सोनेट जीटीएक्स

  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम)

  • 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम)

सेल्टोस जीटीएक्स

  • 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम)

  • 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम)

  • दोनों एसयूवी के जीटीएक्स वेरिएंट में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • सोनेट जीटीएक्स और सेल्टोस जीटीएक्स दोनों में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

  • किआ मोटर ने सोनेट और सेल्टोस के लोअर वेरिएंट्स में क्रमशः 1.2-लीटर और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया है।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 Kia Sonet
Kia Seltos

यहां देखिए नए वेरिएंट की प्राइसः

 

टर्बो-पेट्रोल डीसीटी

डीजल एटी

सोनेट जीटीएक्स

13.71 लाख रुपये

14.56 लाख रुपये

सेल्टोस जीटीएक्स

19 लख रुपये

19 लाख रुपये

किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से है। वहीं सोनेट कार की टक्कर हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर, और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience