चीन में टेस्टिंग के दौरान दिखी किया कार्निवल पर बेस्ड हुंडई एमपीवी, क्या भारत में लॉन्च होगी ये कार?

संशोधित: अगस्त 26, 2020 10:41 am | सोनू

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट
  • हुंडई एमपीवी को नया डिजाइन दिया गया है।
  • इसमें चौथी जनरेशन की किया कार्निवल में मिलने वाले तीन इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 
  • यह थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर से लैस हो सकती है।
  • इसे 7-11 लोगों के बैठने के हिसाब से अलग-अलग सीटिंग लेआउट में पेश किया जा सकता है।
  • अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो यहां इसकी कीमत किया कार्निवल के करीब हो सकती है।

हुंडई मोटर्स ने भारत में अभी तक एक भी एमपीवी कार लॉन्च नहीं की है, लेकिन जल्द ही कंपनी यहां दो नई एमपीवी उतार सकती है। इनमें एक को इस साल मई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और दूसरी इससे बड़ी और प्रीमियम एमपीवी हो सकती है जो किया कार्निवल पर बेस्ड होगी। 

Kia Carnival

किया कार्निवल पर बेस्ड इस हुंडई एमपीवी को अभी चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने इसे किया कार्निवल से अलग और ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की है। कार्निवल को जहां पारंपरिक एमपीपी स्टाइल दी गई है, वहीं हुंडई ने अपनी कार को थोड़ा ऊंचा और मॉडर्न बनाया है। कार्निवल में आगे की तरफ ट्रेडिशनल टाइगर नोज ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर हेडलैंप लगे हैं। हुंडई की एमपीवी गाड़ी में ग्रिल पर भारी मात्रा में क्रोम का इस्तेमाल हुआ है और इसमें हेडलैंप को ग्रिल में ही कॉर्नर पर फिट किया गया है। 

हुंडई एमपीवी में शोल्डर और कर्व लाइनें व चौड़े व्हील आर्क दिए गए हैं जो साइड से इस कार को देखने पर काफी पसंद आते हैं। इसमें स्पोर्टी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी दिए गए है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं जो चौथी जनरेशन की कार्निवल की याद दिलाते हैं। इस लाइट बार पर हुंडई के नाम की बैजिंग भी दी गई है।

हुंडई की इस एमपीवी कार में चौथी जनरेशन की किया कार्निवल वाले 3.5 लीटर वी6 डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल (294पीएस/355एनएम), 3.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल (272पीएस/332एनएम) और 2.2 लीटर डीजल (202पीएस/440एनएम) इंजन दिए जा सकते हैं। सभी इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

हुंडई एमपीवी के केबिन की बात करें तो इसका स्टीयरिंग व्हील दूसरी जनेरशन की क्रेटा जैसा है, जबकि इसका केबिन लेआउट कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध दूसरी हुंडई कारों की याद दिलाता है और इसमें टचस्क्रीन सिस्टम को वर्टिकल शेप में पोजिशन किया गया है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसे कई सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में पेश कर सकती है। चौथी जनरेशन की कार्निवल की तरह इसमें भी 7 से 11 लोगों के बैठने के हिसाब से अलग-अलग सीटिंग लेआउट मिल सकते हैं। इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस फोन चार्जर और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर शामिल किए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी समेत कई सेफ्टी फीचर दे सकती है।

इस कार को भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इससे 2021 में पर्दा उठाया जा सकता है। अगर यह कार भारत में आती भी है तो इसे यहां 2022 से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा। भारत में इसकी प्राइस किया कार्निवल के करीब हो सकती है। कार्निवल की प्राइस 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये के बीच है। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ऊपर वाले सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा और इसका मुकाबला किया कार्निवल से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience