अब ऑनलाइन भी बुक कर पाएंगे मनपसंद हुंडई कार
हुंडई कार फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने कारों की ऑनलाइन बुक करने की सेवा शुरू की है। हुंडई की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंदीदा कार को निश्चित राशि का भुगतान करके ऑनलाइन बुक करा जा सकता है।
ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले हुंडई मोटर्स की साइट पर जाना होगा, इसके बाद कार, कलर, फ्यूल टायप, वेरिएंट, राज्य, शहर और डीलर की जानकारी डालनी है।
यहां जानिये किस कार की कितनी है बुकिंग राशि
- इयॉन: 5,000 रूपए
- ग्रैंड आई-10: 10,000 रूपए
- एक्सेंट: 10,000 रूपए
- एलीट आई-20: 10,000 रूपए
- आई-20 एक्टिव: 10,000 रूपए
- वरना: 15,000 रूपए
- क्रेटा: 25,000 रूपए
- एलांट्रा: 50,000 रूपए
- ट्यूसॉन: 50,000 रूपए
- सेंटा-फे: 1,00,000 रूपए
भारत में ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने वाली हुंडई पहली कंपनी नहीं है, टाटा और मारूति भी कारों की ऑनलाइन बुकिंग लेती है। हालांकि, ये कंपनियां कुछ चुनिंदा मॉडलों की ही ऑनलाइन बुकिंग लेते हैं और इनकी बुकिंग भी माइक्रो वेबसाइट के जरिये होती है, लेकिन हुंडई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी मॉडलों की बुकिंग की सुविधा दी है।
ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू होने से संभावित ग्राहकों को डीलरशिप पर जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, हालांकि आमतौर पर देखा जाए तो भारतीय ग्राहक कई डीलरशिपों पर जाकर कीमत और एक्सेसरीज पर मोल-तोल कर के ही किसी कार को चुनने को प्राथमिकता देते हैं।
हुंडई ने इस साल ग्रैंड आई-10 फेसलिफ्ट, एक्सेंट फेसलिफ्ट और अपडेट एलीट आई-20 को लॉन्च किया है, आने वाले महीनों में यहां कंपनी नई वरना को लॉन्च करेगी।
यह भी पढें : जानिये भारत में कब दस्तक देगी किया मोटर्स और कहां लगेगा प्लांट