Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई की कारें हुईं महंगी, 45,000 रुपये तक बढ़े दाम

प्रकाशित: जनवरी 27, 2021 01:31 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • हुंडई ने नई आई20 को छोड़कर अपने सभी मॉडल्स की प्राइस में इज़ाफा किया है।
  • सैंट्रो कार की कीमत सबसे कम बढ़ाई गई है। इसकी प्राइस में 600 रुपये से लेकर 4900 रुपये तक का इज़ाफा किया गया है।
  • नई कीमतें हुंडई के डीलरशिप्स पर अभी से मान्य हैं।

हुंडई ने इसी महीने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इज़ाफा करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने नई कीमतें अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं। हुंडई ने नई जनरेशन की आई20 को छोड़कर अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इज़ाफा किया है। यहां देखें मॉडल वाइज़ नई प्राइस लिस्ट:-

मॉडल

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में बढ़ोतरी

सैंट्रो

4.63 लाख रुपये से 6.31 लाख रुपये

4.67 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये

600 रुपये से 4,900 रुपये

ग्रैंड आई10 निओस

5.12 लाख रुपये से 8.35 लाख रुपये

5.19 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये

2,900 रुपये से 7,390 रुपये

ऑरा

5.85 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये

5.92 लाख रुपये से 9.32 लाख रुपये

2,200 रुपये से 9,800 रुपये

वेन्यू

6.75 लाख रुपये से 11.65 लाख रुपये

6.86 लाख रुपये से 11.67 लाख रुपये

1,760 रुपये से 12,400 रुपये

वरना

9.02 लाख रुपये से 15.17 लाख रुपये

9.11 लाख रुपये से 15.20 लाख रुपये

2,700 रुपये से 12,100 रुपये

क्रेटा

9.81 लाख रुपये से 17.31 लाख रुपये

10 लाख रुपये से 17.54 लाख रुपये

17,000 रुपये से 31,000 रुपये

एलांट्रा

17.60 लाख रुपये से 20.65 लाख रुपये

17.80 लाख रुपये से 21.10 लाख रुपये

15,000 रुपये से 45,000 रुपये

ट्यूसॉन

22.30 लाख रुपये से 27.03 लाख रुपये

22.55 लाख रुपये से 27.33 लाख रुपये

31,000 रुपये से 39,000 रुपये

  • हुंडई एलांट्रा की प्राइस में सबसे ज्यादा इज़ाफा हुआ है जिसके चलते इसकी प्राइस 45,000 रुपये तक बढ़ गई है। इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
  • एलांट्रा की प्राइस अब 17.80 लाख रुपये से शुरू होकर 21.10 लाख रुपये तक जाती है। वर्तमान में यह सेगमेंट की एकमात्र मिड साइज़ सेडान कार है।
  • हुंडई सैंट्रो की कीमतों में 600 रुपये से लेकर 4,900 रुपये तक का इज़ाफा हुआ है। इस हैचबैक कार के मैग्ना सीएनजी और एएमटी वेरिएंट की प्राइस सबसे कम बढ़ी है। वहीं, मैग्ना एमटी और स्पोर्टज़ एमटी वेरिएंट की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं।
  • सैंट्रो कार की प्राइस अब 4.67 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये के बीच है।
  • ग्रैंड आई10 निओस (टर्बो वेरिएंट समेत) की प्राइस 2,900 रुपये से लेकर 7,390 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, इसके मिड वेरिएंट मैग्ना की प्राइस सबसे कम बढ़ी है, जबकि बेस वेरिएंट एरा की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है। इस कार के अधिकतर वेरिएंट की कीमतें 5000 रुपये से लेकर 6000 लाख रुपये तक बढ़ गई है।
  • हुंडई आई10 निओस की प्राइस अब 5.19 लाख रुपये से शुरू होकर 8.41 लाख रुपये तक जाती है।
  • सब-4 मीटर सेडान ऑरा की कीमतों में 2,200 रुपये से लेकर 9,800 रुपये तक का इजाफा हुआ है। इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस सबसे कम बढ़ी है, वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।
  • इस कार की कीमतें अब 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 9.32 लाख रुपये तक जाती है।
  • हुंडई वेन्यू एसयूवी की कीमतें 1,760 रुपये से लेकर 12,400 रुपये तक बढ़ी है।
  • इस कार के एसएक्स टर्बो आईएमटी और एसएक्स डीजल वेरिएंट की प्राइस में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इसके टॉप लाइन वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) की कीमत में सबसे कम वृद्धि हुई है, जबकि मिड वेरिएंट की प्राइस सबसे ज्यादा बढ़ी है।
  • इसकी नई कीमतें अब 6.86 लाख रुपये से 11.67 लाख रुपये के बीच है।
  • हुंडई वरना की प्राइस में 2,700 रुपये से लेकर 12,100 रुपये तक का इज़ाफा हुआ है जिसके चलते इसकी कीमत अब 9.11 लाख रुपये से शुरू होकर 15.20 लाख रुपये तक जाती है।
  • इस सब कॉम्पेक्ट कार के मिड वेरिएंट की प्राइस में सबसे ज्यादा इज़ाफा हुआ है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट टर्बो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों में सबसे कम वृद्धि हुई है।
  • नई क्रेटा के बेस वेरिएंट ई डीजल की रेट 31,000 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 22,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। जबकि, बाकी डीजल वेरिएंट की प्राइस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
  • इसकी प्राइस अब 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17.54 लाख रुपये तक जाती है।
  • हुंडई के फ्लैगशिप मॉडल ट्यूसॉन की प्राइस 31,000 रुपये से लेकर 39,000 रुपये तक बढ़ गई है। इसके बेस जीएल ऑप्शनल डीजल वेरिएंट की प्राइस में सबसे ज्यादा इज़ाफा हुआ है। जबकि, जीएलएस फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत सबसे कम बढ़ी है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3205 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

H
hansraj
Feb 2, 2021, 12:17:02 PM

I have booked creta on November 23 in 2020 of E diesel as it apply new price

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ऑरा

पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ट्यूसॉन

पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत