हुंडई मोटर्स ने शुरू किया 17 दिवसीय सर्विस कैंप,जानिए कौन कौनसे मिलेंगे फायदे
- भारत में हुंडई की सभी डीलरशिप पर आयोजित किया जाएगा ये कैंप
- 50 तरह के कार चैकअप और हाई टच पॉइन्ट्स को किया जाएगा सैनिटाइज़
- कंपनी कर रही सर्विस बुकिंग और पेमेंट जैसी ऑनलाइन सर्विसेज़ की पेशकश
हुंडई मोटर्स (Hyundai) ने पूरे भारत में 17 दिवसीय सर्विस कैंप शुरू किया है जो 15 से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। ग्राहकों को कार सैनिटाइज़ कराने में मदद के लिए इस कैंप का आयोजन भारत में मौजूद हुंडई की सभी डीलरशिप पर किया जाएगा।
हुंडई द्वारा इस कैंप के तहत अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स और इंसेटिव की पेशकश की जा रही है जो इस प्रकार है:
50 तरह के कार चैकअप और हाई टच पॉइन्ट्स का सेनिटाइजेशन
मात्र 500 रुपये में इंटीरियर सेनिटाइजेशन
999 रुपये में इंटीरियर सर्फेस यानी सतह का सेनिटाइजेशन
340 रुपये में एक्सटीरियर ड्राय वॉश
इसके अलावा हुंडई की नई कार लेने का विचार कर रहे ग्राहकों को कंपनी की तरफ से कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर फायदों की पेशकश भी की जा रही है जिसके बारे में जयादा जानने लिए आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन कारें चलाने पर विचार कर रही सरकार, हुंडई नेक्सो को मिल सकती है हरी झंडी
कंपनी की इस पहल को लेकर हुंडई इंडिया के मार्केटिंग एंड सर्विस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि "हुंडई में हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हैं। हुंडई हाइजीन ड्राइव नामक इस पहल के तहत हम हमारे वैल्यूएबल कस्टमर्स की मन की पूर्ण शांति के लिए कार के काफी टचपॉइन्ट्स को सैनिटाइज करेंगे जिससे की महामारी के इस दौर में सुरक्षित रह सकें। 1,300 से अधिक सर्विस आउटलेट्स के साथ हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड सबसे व्यापक और गुणात्मक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ”
यह भी पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई ट्यूसॉन में, जानिए यहां
हुंडई ने कहा कि ग्राहक इन तमाम सर्विसेज़ का लाभ कंपनी के कॉन्टैक्टलैस सर्विस प्रोग्राम के तहत पा सकते हैं जहां वो बिना किसी के संपर्क में आए आराम से इस तरह के इनिशिएटिव का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक चाहें तो हुंडई की एप से ऑनलाइन सर्विस बुक करने के साथ साथ व्हाट्सएप नंबर (8367796869) पर अपने व्हीकल का स्टेटस चैक कर सकते हैं। साथ ही कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट करते हुए पिकअप एंड ड्राप की सुविधा भी ले सकते हैं।
बता दें कि कंपनी जुलाई के अंत तक अपनी छोटी एसयूवी वेन्यू में नया इंटैलिजैंट मैनुअल गियरबॉक्स आईएमटी पेश करने जा रही है। यह गियरबॉक्स गाड़ी के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू के बाद क्रेटा और वरना में भी दिया जा सकता है आईएमटी ट्रांसमिशन