जुलाई 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 60,000 रुपए तक की छूट

संशोधित: जुलाई 10, 2020 01:30 pm | स्तुति | हुंडई ग्रैंड आई10

  • 4.9K Views
  • Write a कमेंट
  • इस महीने ग्रैंड आई10 पर 60,000 रुपए तक के अधिकतम लाभ दिए जा रहे हैं।
  • हुंडई की ओर से जुलाई महीने में कोई कैश डिस्काउंट नहीं रखा गया है। इस माह ऑरा कार पर कुल 20,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
  • सैंट्रो पर दिए जा रहे सभी ऑफर्स वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।
  • सभी ऑफर्स 31 जुलाई तक की मान्य हैं।  

अगर आप इस महीने हुंडई की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। इस महीने हुंडई की कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसके चलते आप हुंडई कार की खरीद पर कुल 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा 2020, फेसलिफ्ट वरना और बीएस6 एलांट्रा डीजल पर कोई ऑफर नहीं दिए जा रहे हैं। ग्राहक 31 जुलाई 2020 तक इस डिस्काउंट स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

यहां देखें हुंडई के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-  

Hyundai Santro

हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro)

ऑफर

बीएस6 सैंट्रो 

 

एरा

अन्य वेरिएंट्स  

कैश डिस्काउंट 

15,000  रुपए

25,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000  रुपए 

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

5,000 रुपए

कुल लाभ 

35,000  रुपए  तक

45,000 रुपए  तक

  • हुंडई सैंट्रो पर ऊपर दिए ऑफर्स के अलावा 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और 3-साल की रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) सर्विस भी ऑफर रही है।
  • हुंडई सेंट्रो की प्राइस 4.57 लाख रुपए से 6.25 लाख रुपए के बीच है। 

यह भी पढ़ें : इस महीने होंडा की कारों पर कीजिए 1.60 लाख रुपये तक की बचत

Hyundai Grand i10

हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10)

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट 

40,000  रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ 

60, 000 रुपए तक 

  • सैंट्रो की तरह ही हुंडई की ग्रैंड आई10 कार पर भी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस दी जा रही है।  
  • भारतीय बाजार में हुंडई ग्रैंड आई10 की कीमत 5.89 लाख रुपए से 5.99 लाख रुपए के बीच है।  

Hyundai Grand i10 Nios

ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios)

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट 

10,000  रुपए

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ 

25, 000 रुपए तक 

  • हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस पर भी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। साथ ही 3-साल की रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस की पेशकश भी कर रही है।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.06 लाख रुपए से 8.29 लाख रुपए के बीच है। 

Hyundai Elite i20

हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20)

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट 

15,000  रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ 

35, 000 रुपए तक 

  • भारत में एलीट आई20 की प्राइस 6.49 लाख रुपए से 8.30 लाख रुपए के बीच है।
  • यहां दिए गए सभी ऑफर्स के अलावा इस फोर व्हीलर गाड़ी पर 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और 3-साल की रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें महिंद्रा की कार और कीजिए 3.5 लाख रुपये तक की बचत

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

कुल लाभ 

20, 000 रुपए तक 

  • हुंडई के दूसरे मॉडल्स की तरह ही ऑरा के साथ भी 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी और 3-साल की रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस दी जा रही है।
  • हुंडई ऑरा की प्राइस 5.79 लाख रुपए से 9.22 लाख रुपए के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हुंडई की ओर से मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 3000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी रखा गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए ईएमआई और फाइनेंसिंग ऑप्शंस भी जारी किए हैं। कंपनी के सभी ऑफर्स चुनिंदा मॉडल्स पर ही मान्य हैं और यह हर राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी हुंडई डीलरशिप पर सपंर्क करने की सलाह देंगे।

हुंडई आगामी 14 जुलाई को फेसलिफ्ट ट्यूसॉन (Facelift Tcuson) को भारत में लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी जल्द ही वेन्यू एसयूवी में 1.0-टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नए इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी शामिल करेगी। वहीं, हुंडई की तीसरी-जनरेशन की एलीट आई20 को फेस्टिव सीजन के आसपास पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : टाटा की कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो इस महीने इन मौकों का फायदा उठाने से ना चूकें!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience