टाटा की कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो इस महीने इन मौकों का फायदा उठाने से ना चूकें!
प्रकाशित: जुलाई 09, 2020 01:42 pm । भानु । टाटा हैरियर 2019-2023
- 5K Views
- Write a कमेंट
- टाटा की हैरियर एसयूवी की खरीद पर करें 80,000 रुपये तक की बचत
- टियागो पर मिल रहा है 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- टिगॉर सेडान पर पाएं 50,000 रुपये तक के फायदे
- नेक्सन पर करें 10,000 रुपये तक की बचत
कोरोनाकाल के बीच अब अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जा रही है। ऐसे में बाजार भी अब धीरे-धीरे उठने लगा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो लंबे समय बाद अब सभी कारमेकर्स को ग्राहकों के वैसे ही रिस्पॉन्स का इंतजार है जैसा कि लॉकडाउन लगने से पहले उन्हें मिला करता था। ऐसे में काफी सारी कंपनियां सेल्स को रफ्तार देने के इरादे से अपनी कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स भी शामिल है जो नेक्सन और हैरियर समेत अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर्स दे रही है। हालांकि इस लिस्ट में अल्ट्रोज़ शामिल नहीं है। बता दें कि टाटा द्वारा दिए जा रहे ऑफर केवल 31 जुलाई तक ही मान्य है जिनके बारे में हम जानेंगे आगे:
टाटा टियागो (Tata Tiago)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
35,000 रुपये तक |
- टाटा टियागो की प्राइस 4.60 लाख रुपये से 6.60 लाख रुपये के बीच है।
टाटा टिगॉर (Tata Tigor)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
50,000 रुपये तक |
- टाटा टिगॉर की प्राइस 5.75 लाख रुपये से 7.49 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगॉर जेटीपी को ऑफिशियली किया बंद, पुराने ग्राहकों को मिलती रहेगी सर्विस
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
- |
एक्सचेंज बोनस |
- |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
10,000 रुपये तक |
- नेक्सन की प्राइस 6.95 लाख रुपये से शुरू होती है जो 12.70 लाख रुपये तक पहुंचती है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन एक्सजेड+ (एस) लॉन्च, कीमत 10.10 लाख रुपये
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
ऑफर |
कीमत |
कंज्यूमर ऑफर |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
40,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
80,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स हैरियर के एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस डार्क एडिशन को छोड़कर बाकि सभी वेरिएंट्स के लिए मान्य हैं।
- डार्क एडिशन पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तो यही मिलेगा, लेकिन इसपर कंज्यूमर ऑफर नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में इसपर आप कुल 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- हैरियर एसयूवी की प्राइस 13.69 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा हैरियर पेट्रोल, जानिए कब होगी लॉन्च
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताए गए ऑफ़र राज्यों के अनुसार अलग हो सकते हैं। टाटा कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के लिए कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश भी कर रही है जो उनकी कंपनी की प्रोफाइल के अनुसार अलग भी हो सकता है। कोविड 19 महामारी से जंग में जुटे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी कंपनी की ओर से कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसलिए, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम टाटा डीलरशिप से संपर्क करें।
इसके अलावा टाटा 6 महीने का ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम और कई फाइनेंस ऑप्शंस की पेशकश भी कर रही है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
ऊपर बताई गई सभी प्राइस एक्सशोरूम के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: अब नई टाटा हैरियर और अल्ट्रोज को खरीद सकेंगे ऑनलाइन, घर पर मिलेगी कार की डिलीवरी