अब नई टाटा हैरियर और अल्ट्रोज को खरीद सकेंगे ऑनलाइन, घर पर मिलेगी कार की डिलीवरी
संशोधित: अप्रैल 13, 2020 07:07 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़
- 3733 व्यूज़
- Write a कमेंट
- ग्राहक टाटा के ऑनलाइन सेल्स चेनल से कार को बुक करने के साथ-साथ अब खरीद भी सकता है।
- टाटा मोटर्स के केवल चुनिंदा मॉडल को ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
कुछ समय पहले हुंडई मोटर्स ने ऑनलाइन कार रिटेल प्लेटफार्म शुरू किया था। अब टाटा मोटर्स ने भी अपना ऑनलाइन सेल्स चेनल ‘क्लिक टू ड्राइव’ शुरू किया है, जिसके तहत ग्राहक टाटा की चुनिंदा कारों को ऑनलाइन खरीद सकेगा और उसको कार की डिलीवरी भी घर पर मिल जाएगी। यह सर्विस कंपनी के देशभर में मौजूद 750 से ज्यादा डीलरशिप के जरिए दी जा रही है।
टाटा की ऑनलाइन कार खरीदने के लिए ग्राहक को सबसे पहले कंपनी के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म पर जाना है और फिर इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद आपको अपनी पसंद के हिसाब से टाटा की कार चुननी है, इसके लिए आप वीडियो ब्रोशर की भी मदद ले सकते हैं। कार मॉडल चुनने के बाद आपको वेरिएंट, फ्यूल टायप और कलर का चयन करना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी इस प्लेटफार्म पर टाटा की चुनिंदा कारें उपलब्ध हैं, जिनमें टाटा अल्ट्रोल और नई हैरियर शामिल है। ग्राहक ऑनलाइन कार खरीदते समय अल्ट्रोज के साथ उपलब्ध कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना से लड़ने के लिए हुंडई ने दी 5 करोड़ की सहायता राशि
टाटा मोटर्स ऑनलाइन कार खरीदने के साथ-साथ ग्राहकों को कार की होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है। अगर आप चाहें तो डीलरशिप जाकर भी कार की डिलीवरी ले सकते हैं। ऑनलाइन कार खरीदने के साथ-साथ कंपनी इस प्लेटफार्म के जरिए एक्सचेंज और कोटेशन समेत अन्य कई सर्विस भी मुहैया करा रही है।
यह भी पढ़ें : अब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद करा सकेंगे अपनी कार की सर्विस, ना करें वारंटी खत्म होने की चिंता
- Renew Tata Altroz Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful