टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा हैरियर पेट्रोल, जानिए कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 12, 2020 10:13 am । सोनू । टाटा हैरियर 2019-2023
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर को 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया था। अभी यह कार केवल डीजल इंजन में मिलती है, अब कंपनी की योजना इसे पेट्रोल इंजन के साथ भी उतारने की है। हाल ही में हैरियर एसयूवी (Harrier SUV) के पेट्रोल वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
जानकारी मिली है कि कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देगी। इस इंजन को कंपनी ने ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनने वाली कारों के लिए तैयार किया है। हैरियर और अपकमिंग ग्रेविटास भी इसी प्लेटफार्म पर बनी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हैरियर में मिलने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 170 पीएस की पावर देगा। इतनी ही पावर इसका 2.0 लीटर बीएस6 डीजल इंजन भी जनरेट करता है। इंजन अपडेट के अलावा कंपनी इसमें एक नया टॉप वेरिएंट भी शामिल करेगी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : सफारी बैजिंग के साथ आएगी टाटा की सभी 4x4 गाड़ियां
पेट्रोल वेरिएंट की कीमत डीजल वेरिएंट से कम रहती है, ऐसे में कहा जा सकता है कि पेट्रोल वेरिएंट का ऑप्शन मिलने के बाद हैरियर एसयूवी की बिक्री में इजाफा हो सकता है। हैरियर एसयूवी के मुकाबले में मौजूद एमजी हेक्टर में भी पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। अभी हैरियर एसयूवी को औसतन हर महीने 1000 यूनिट से कम बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं जबकि हेक्टर की औसतन 2500 से ज्यादा यूनिट बिक रही है। चर्चाएं हैं कि हैरियर पेट्रोल में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : दिवाली 2020 से पहले लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास
टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol) को भारत में सितंबर 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 12.5 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं हैरियर डीजल की प्राइस 13.69 लाख से 20.25 लाख रुपये के बीच है। हैरियर की शुरूआती कीमत कम होने के बाद यह प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के कुछ वेरिएंट को भी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : देश की सड़कों पर एक बार फिर से दौड़ती दिखाई दे सकती है सिएरा एसयूवी