Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या हुंडई अल्कजार की प्राइस टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगी कम? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 14, 2021 12:59 pm । स्तुतिहुंडई अल्कजार

हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar) को भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी कार की प्री-बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कार के वेरिएंट, इंटीरियर, फीचर और कलर ऑप्शंस से जुड़ी कई अहम जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। कंपनी ने फिलहाल इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने इस कार की संभावित कीमतों का अनुमान जरूर लगाया है। तो आइए जानते हैं हुंडई अल्कजार की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है।

सबसे पहले बात करते हैं इस अपकमिंग कार के इंजन स्पेसिफिकेशन की.. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (159 पीएस/191 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) दिए जाएंगे। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। यही पावरट्रेन ऑप्शन हुंडई एलांट्रा में भी मिलते हैं।

हुंडई अपनी इस गाड़ी को 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश करेगी। यहां देखें कितनी रखी जा सकती है इस हुंडई कार की कीमत :-

वेरिएंट्स

पेट्रोल एमटी

पेट्रोल एटी

डीजल एमटी

डीजल एटी

प्रेस्टीज

13 लाख रुपए (7-सीटर/6-सीटर)

14 लाख रुपए (7-सीटर/6-सीटर)

प्रेस्टीज (ओ)

14.50 लाख रुपए (6-सीटर)

15.50 लाख रुपए (7-सीटर)

प्लेटिनम

15 लाख रुपए (6-सीटर/7-सीटर)

16 लाख रुपए (6- और 7-सीटर)

प्लेटिनम (ओ)

16.50 लाख रुपए (6-सीटर)

17.50 लाख रुपए (7-सीटर)

सिग्नेचर

17.50 लाख रुपए (6-सीटर)

18.50 लाख रुपए (6-सीटर)

सिग्नेचर (ओ)

19 लाख रुपए (6-सीटर)

20 लाख रुपए (6-सीटर)

*यह हुंडई अल्कजारकी अनुमानित कीमतें हैं। इसकी फाइनल प्राइस इससे अलग हो सकती है।

जैसा की आप टेबल से देख सकते हैं इसमें हमने अल्काजार के 6 और 7-सीटर वर्जन की अलग-अलग प्राइस नहीं दी है। अनुमान है कि कंपनी इनकी अलग-अलग कीमतें रख सकती है। इनके बीच अंतर केवल 10,000 रुपए का हो सकता है। इस गाड़ी के सिग्नेचर वेरिएंट्स को ड्यूल टोन शेड में भी उतारा जाएगा। हुंडई ने क्रेटा के ड्यूल टोन वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों से कुछ भी एक्स्ट्रा अमाउंट चार्ज नहीं किया था, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी अल्कजार के साथ भी ऐसा ही कर सकती है। यहां देखें हुंडई अल्कजार और इसके कंपेरिजन में मौजूद कारों की कीमत में अंतर:-

हुंडई अल्कजार

टाटा सफारी

एमजी हेक्टर प्लस

अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700

13 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (संभावित)

14.99 लाख रुपए से 21.81 लाख रुपए

13.62 लाख रुपए से 19.60 लाख रुपए

15 लाख रुपए से 22 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

सेगमेंट में हुंडई अल्कजार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा। हुंडई अल्कजार के साथ मिलने वाले कलर ऑप्शंस के बारे में जानने के लिए यहां देखें

यह भी पढ़ें : जून में हुंडई की सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2969 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

A
amandeep singh
Jun 14, 2021, 9:59:16 AM

What features are included/not-included in these variants mentioned above? Any idea ?

s
sandeep soni
Jun 14, 2021, 12:16:43 AM

You have mentioned 7 seater Platinum (O) Diesel AT. Can you please confirm this.

S
sukhvindersingh
Jun 13, 2021, 6:12:18 PM

Great look and n

Read Full News

और देखें on हुंडई अल्कजार

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18.8 किमी/लीटर
डीजल24.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत