जून में हुंडई की सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

संशोधित: जून 09, 2021 10:51 am | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

  • कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने सबसे ज्यादा 1.50 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • सैंट्रो पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 30 जून 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने हुंडई की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जून में हुंडई अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट स्कीम 30 जून 2021 तक कार खरीदने पर मान्य है।

यहां देखिए हुंडई की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंटः-

हुंडई सैंट्रो

ऑफर

सैंट्रो

 

एरा (बेस मॉडल) और सीएनजी वेरिएंट्स

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

40,000 रुपये तक

  • सेंट्रो के बेस मॉडल एरा और सीएनजी वेरिएंट पर कुल 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, वहीं अन्य वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • हुंडई सेंट्रो की प्राइस 4.73 लाख से 6.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

ऑफर

ग्रैंड आई10 निओस

 

टर्बो वेरिएंट

मैग्ना एमटी वेरिएंट

अन्य एमटी वेरिएंट

एएमटी वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

35,000 रुपये

25,000 रुपये

15,000 रुपये

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

50,000 रुपये तक

40,000 रुपये तक

30,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

  • ग्रैंड आई10 निओस के वेरिएंट और पावरट्रेन ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग डिस्काउंट रखा गया है।
  • इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है, इन पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.23 लाख से 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई आई20

ऑफर

आई20

 

आईएमटी टर्बो वेरिएंट्स

डीजल वेरिएंट्स

5 साल/60,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड वारंटी (कीमत 12,999 रुपये)

हां

नहीं

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

  • आई20 आईएमटी टर्बो के साथ 5 साल / 60,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
  • आईएमटी टर्बो और डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • हुंडई आई20 की कीमत 6.85 लाख से 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ऑरा

ऑफर

ऑरा

 

टर्बो वेरिएंट

एमटी वेरिएंट

एएमटी वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

35,000 रुपये

15,000 रुपये

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

50,000 रुपये तक

30,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

  • ऑरा सीएनजी पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 10,000 रुपये और 5,000 रुपये का मिल रहा है। लेकिन सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट नहीं रखा गया है।
  • हुंडई ऑरा की प्राइस 5.97 लाख से 9.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

1.5 लाख रुपये

कुल डिस्काउंट

1.5 लाख रुपये तक

  • कोना ईवी पर 1.5 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.77 लाख से 23.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) क बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी हुंडई कार डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें : जून में रेनो क्विड, ट्राइबर, डस्टर और काइगर पर पाएं 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience