Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट का टॉप मॉडल होगा कुछ ऐसा, जानिए क्या मिलेगा इस गाड़ी में खास

संशोधित: अक्टूबर 21, 2020 03:12 pm | सोनू | निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसे केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट अपडेट (21/10/2020) : निसान ने मैग्नाइट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है, यह कार काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट जैसी ही है। यहां देखिए निसान मैग्नाइट की प्राइस और लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी।

  • मैग्नाइट भारत में 2021 की शुरूआत में लॉन्च होगी।
  • इसे रेनॉल्ट ट्राइबर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
  • यह निसान कार दो पेट्रोल इंजन में मिलेगी।
  • इस फोर व्हीलर गाड़ी की प्राइस 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सब-4 मीटर एसयूवी कार निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हाल ही में इस गाड़ी के टॉप मॉडल की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। तो क्या मिलेगा इसके टॉप वेरिएंट में खास, ये जानेंगे यहांः-

कैमरे में कैद हुई निसान मैग्नाइट की फोटोज पर गौर करें तो इसके पीछे वाले हिस्से की डिजाइन सामने आई है। इस गाड़ी पर केवल कंपनी के लोगों और वेरिएंट बैजिंग को कवर से छिपाया गया है जबकि बाकी के लेआउट की साफ झलक देखी जा सकती है। इसका रियर प्रोफाइल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है। इसके बंपर को ब्लैक और सिल्वर दो कलर फिनिश में रखा गया है। युवाओं को लुभाने के लिए इसमें विजुअल कट्स दिए गए हैं। इसमें टेललैंप को होरिजॉन्टल पोजिशन किया गया है जो बूटलिड तक फैले हुए हैं। तस्वीर में देखकर ऐसा लग रहा है कि इस गाड़ी के टायर 200 मिलीमीटर से पतले हो सकते हैं।

कैमरे में कैद हुई मैग्नाइट की इमेज को देखकर लग रहा है कि यह इसका टॉप लाइन वेरिएंट है। इसमें स्पोर्ट ड्यूल-टोन कलर थीम (ब्लू बॉडी और व्हाइट रूफ), मशीन फिनिश अलॉय व्हील, रियर वाइपर और डेमीस्टर जैसी खासियतें समाई हैं। इसकी ब्रेक लाइट में रेगुलर बल्ब का प्रयोग किया गया है जबकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टेललैंप के हाफ पोर्शन में एलईडी लाइटें दी जा सकती है। कुल मिलाकर कहें तो इसके पीछे वाले हिस्से का डिजाइन काफी अच्छा और प्रीमियम नजर आ रहा है।

निसान की मैग्नाइट कार केवल पेट्रोल इजन में मिलेगी। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इसका नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन रेनॉल्ट ट्राइबर की तरह 72 पीएस की पावर जबकि टर्बो मॉडल 100 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस निसान कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। कुछ समय पहले कंपनी द्वारा जारी की गई मैग्नाइट के इंटीरियर की तस्वीरों के अनुसार इसमें हेक्सागोनल एसी वेंट और रेड-ब्लैक कोम्बिनेशन कलर केबिन जैसी खासियतें समाई होगी।

भारत में निसान मैग्नाइट की प्राइस (Nissan Magnite Price) 6 लाख रुपये के आसपास शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस निसान कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट की पेटेंट इमेज हुई लीक

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2727 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

H
hassan
Oct 9, 2020, 2:31:00 AM

Tyre are very thin

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट

पेट्रोल19.35 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत