निसान मैग्नाइट एसयूवी से उठा पर्दा, भारत में जनवरी 2021 में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2020 02:38 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
निसान मैग्नाइट में किया सोनेट और हुंडई वेन्यू की तरह टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
- इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सीवीटी गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
- रेनॉल्ट ट्राइबर का नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन भी इसमें दिया जा सकता है।
- इसमें वायरलैस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलेंगे।
- निसान मैग्नाइट की प्राइस 5.50 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
निसान ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाया है। भारत में इस कार को जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का डिजाइन काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इसमें पतले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चौड़ी हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी फॉग लैंप और स्टाइलिश एल-शेप एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इसे आकर्षक बनाते हैं। इसके ए-पिलर को स्लोपी रखा गया है जिससे इसकी रूफ काफी स्टाइलिश नजर आती है। इस कार पर काफी जगह सॉफ्ट लाइन का इस्तेमाल हुआ है, हालांकि इसमें एलईडी टेललैंप का अभाव रखा गया है।
कंपनी ने अभी तक इसके इंजन की डिटेल साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ट्राइबर में मिलने वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है, जिसका पावर आउटपुट 100पीएस/152एनएम हो सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
निसान मैग्नाइट में फीचर्स भी अच्छे-खासे मिलेंगे। कंपनी इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर देगी। हालांकि इसमें सनरूफ फीचर नहीं मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके टॉप लाइन वेरिएंट में कुछ एडवांस फीचर्स दे सकती है। इस लिस्ट में अच्छा ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और पडल तलैंप जैसे फीचर शामिल होंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस निसान कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (वीडीसी) जैसे फीचर दिए जाएंगे।
भारत में निसान मैग्नाइट की प्राइस (nissan magnite price) 5.50 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सब-फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।