• English
  • Login / Register

नई मारुति ऑल्टो 800 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 05:26 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

  • 650 Views
  • Write a कमेंट

maruti alto 2022

  • 2022 ऑल्टो को ऐड शूट के दौरान देखा गया है।
  • यह पहले से बड़ी और स्टाइलिश नजर आ रही है।
  • इसके इंटीरियर को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा और इसमें कुछ नए फीचर दिए जाएंगे।
  • यह पहले की तरह 48पीएस 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन में मिलेगी, और इसमें 67पीएस 1-लीटर इंजन भी दिया जा सकता है।

2022 मारुति ऑल्टो को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ऑल्टो मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो अब समय के साथ आउटडेटेड हो गई है। ऐसे में कंपनी अब इसका न्यू जनरेशन अपडेट लाने वाली है।

Maruti Suzuki Alto

मारुति ऑल्टो कार को बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह पहले से बड़ी लग रही है। यह एस-प्रेसो की तरह मारुति के हियरटेक प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है। इसका रियर प्रोफाइल खासतौर पर नई सेलेरियो से इंस्पायर्ड लग रहा है जिसमें उसके जैसे बुलबाउस टेललैंप्स दिए गए हैं।

तस्वीरों पर गौर करें तो यह ऊंची कार लग रही है जिसमें स्क्वायर रैप-अराउंड टेललैंप्स, स्टाइलिश रियर बंपर और बड़े टायर दिए गए हैं। यह मौजूदा ऑल्टो 800 से ज्यादा प्रीमियम लग रही है।

2022 अल्टो कार के केबिन को भी अपडेट किया जाएगा। इसमें नई इंटीरियर थीम और केबिन को ज्यादा स्टाइलिश टच दिया जाएगा। इसमें रियर पावर विंडो, अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट (दोनो ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए) जैसे अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें पहले से 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेंट्रल लॉकिंग, ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

नई ऑल्टो में पहले की तरह 48पीएस/69एनएम 800सीसी पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। हमारा मानना है कि मारुति इस हैचबैक कार में एस-प्रेसो वाले नए 1-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है।

एस-प्रेसो में दिया गया 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 67पीएस की पावर देता है। इसमें इंजन के साथ आईडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है जिससे एस-प्रेसो 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इससे इसका माइलेज पहले से करीब 3-4 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ गया है। अगर कंपनी नई ऑल्टो में यह 1-लीटर पेट्रोल इंजन देती है तो इस इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। पुराने मॉडल की तरह कंपनी इसका सीएनजी मॉडल भी लाएगी।

2022 मारुति ऑल्टो की प्राइस करीब 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका कंपेरिजन रेनो क्विड से होगा।

यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience