सिट्रोएन ई सी3 टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर से जुड़ी जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: जनवरी 02, 2023 06:30 pm । स्तुति । सिट्रोएन ईसी3
- 730 Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 ईवी 350 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है।
- सिट्रोएन ई सी3 के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा मॉडल जैसी ही टचस्क्रीन यूनिट और डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा।
- सी5 एयरक्रॉस कार की तरह ही इसमें गियर सिलेक्टर को टॉगल स्विच से रिप्लेस किया जाएगा।
- ई सी3 इलेक्ट्रिक कार में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर मिल सकते हैं।
- इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह कार 350 किमी से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।
- भारत में सिट्रोएन ई सी3 की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।
सिट्रोएन ई सी3 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई है। इस गाड़ी के केबिन का लुक पेट्रोल-डीजल पावर्ड वर्जन से एकदम मिलता जुलता है। इस इलेक्ट्रिक कार में केवल एक बड़ा बदलाव हुआ है।
सिट्रोएन सी3 की मैनुअल स्टिक को इसमें सी5 एयरक्रॉस कार वाले टॉगल स्विच से रिप्लेस किया गया है, जो पार्किंग, ड्राइव और रिवर्स लेने में काम आते हैं। ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही सिट्रोएन ई सी3 में भी इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन के लिए सिंगल-स्पीड सेटअप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
इसमें सिट्रोएन सी3 कार वाली ही टचस्क्रीन यूनिट, मैनुअल एसी, कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील और इग्निशन के लिए की स्लॉट दिए गए हैं। रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसके टॉप वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। कैमरे में कैद मॉडल में ई सी3 की फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिली है जो बिलकुल भी अलग नहीं लगती है।
अनुमान है कि ई सी3 कार के साथ कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं जिनमें प्यूजो ई-208 वाला 50 किलोवाट बैटरी पैक भी शामिल हो सकता है। इलेक्ट्रिक सी3 कार को प्यूजो वाले ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें 136 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार, यह गाड़ी 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम होगी। सिट्रोएन इस गाड़ी को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने के लिए इसका कम पावरफुल लो रेंज वेरिएंट (करीब 300 किमी) भी उतार सकती है। यह गाड़ी फ़ास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ आ सकती है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
भारत में सिट्रोएन ई सी3 की प्राइस लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में ऑल-इलेक्ट्रिक सी3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी, टिगॉर ईवी और एमजी एयर ईवी से रहेगा।