• English
  • Login / Register

2021 में लॉन्च हुईं ये टॉप 7 हैचबैक कारें

प्रकाशित: दिसंबर 22, 2021 05:45 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट 2021-2024

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

इन हैचबैक कार की प्राइस रेंज 5 लाख से 80 लाख रुपये के बीच है।

भारत के कार बाजार में 2021 में एसयूवी के अलावा कई हैचबैक कारों को भी लॉन्च किया गया। इस साल हमने कुछ परफॉर्मेंस हेचबैक कारों का लॉन्च देखा जिनमें आई20 एन लाइन, अल्ट्रोज आई-टर्बो और मर्सिडीज एएमजी ए45एस शामिल थी।

यहां हमने 2021 में लॉन्च हुई टॉप 7 हैचबैक कारों की लिस्ट साझा की है जो इस प्रकार हैंः-

नई मारुति सेलेरियो

लॉन्च डेट

नवंबर 10

प्राइस

5 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल

पावर/टॉर्क

67पीएस/89एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी

  • मारुति सेलेरियो को सात साल बाद सेकंड जनरेशन अपडेट मिला है।
  • यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश है।
  • इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव की-लेस एंट्री, हिल-होल्ड कंट्रोल (केवल एएमटी) और ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।

मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट

लॉन्च डेट

मार्च 9

प्राइस

5.85 लाख रुपये से 8.67 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर/टॉर्क

90पीएस/113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी

  • फेसलिफ्ट स्विफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और पावरफुल इंजन दिया गया है।
  • नए फीचर्स में ऑटो आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (एएमटी), हिल होल्ड असिस्ट (एएमटी), क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले और आटो-फोल्डिंग ओआरवीएम शामिल है।

टाटा टियागो एनआरजी

Facelifted Tata Tiago NRG Launched From Rs 6.57 Lakh

लॉन्च डेट

अगस्त 4

प्राइस

6.57 लाख रुपये से 7.12 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल

पावर/टॉर्क

86पीएस/113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी

  • टियागो एनआरजी रेगुलर मॉडल का क्रॉसओवर वर्जन है।
  • इसमें ब्लैक बॉडी क्लेडिंग, ट्राय-एरो पेटर्न वाली फ्रंट ग्रिल, नॉन फंक्शनल रूफ रेल्स और 15 इंच ड्यूल-टोन स्टाइलिश व्हील दिए गए हैं जो इसे टियागो से अलग दिखाते हैं। 
  • एनआरजी चार नए कलर ऑप्शनः फोरेस्ट ग्रीन, स्नो व्हाइट, फायर रेड और क्लाउडी ग्रे में उपलब्ध है।
  • इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, की-लेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। टियागो से कंपेरिजन करें तो इसमें आपको पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम मिलेंगे लेकिन ऑटोमेटिक एसी का इसमें अभाव है।

टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो

Tata Altroz iTurbo - 1.2L Turbocharged Petrol: First Drive Review

लॉन्च डेट

जनवरी 23

प्राइस

8.07 लाख रुपये से 9.42 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल

पावर/टॉर्क

110पीएस/140एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

  • अल्ट्रोज आई-टर्बो में रेगुलर मॉडल से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है।
  • टर्बो और रेगुलर मॉडल में बैजिंग, ब्लैक रूफ और नए हर्बर ब्लू शेड का अंतर है।
  • इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई आई20 एन लाइन

लॉन्च डेट

सितंबर 2

प्राइस

9.84 लाख रुपये से 11.9 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल 

पावर/टॉर्क

120पीएस/172एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

  • आई20 एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला टर्बो पेट्रोल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। इसमें ज्यादा शिफ्ट सस्पेंशन सेटअप, नए एग्जॉस्ट और हैवी स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
  • इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, बोस साउंड सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और छह एयरबैग दिए गए हैं।

फेसलिफ्ट मिनी कूपर 3-डोर, जेसीडब्ल्यू और कन्वर्टिबल

 

3-डोर और कन्वर्टिबल

जेसीडब्ल्यू

लॉन्च डेट

जून 22

प्राइस

38 लाख रुपये से 44 लाख रुपये

45.50 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर/टॉर्क

192पीएस/280एनएम

231पीएस/320एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

8-स्पीड ऑटोमेटिक

  • फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स जैसे 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के चारों ओर एलईडी लाइटिंग और ऑप्शनल 5.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। 
  • जेसीडब्ल्यू (जॉन कूपर वर्क्स) रेगुलर मॉडल का ज्यादा परफॉर्मेंस फोकस वर्जन है। इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन, शिफ्टर सस्पेंशन, बड़े 18 इंच व्हील और स्पोर्ट सीट दी गई है।

मर्सिडीज एएमजी ए 45 एस

Mercedes-AMG A 45 S

लॉन्च डेट

नवंबर 19

प्राइस

79.50 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर/टॉर्क

421पीएस/500एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड डीसीटी

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 2021 में लॉन्च होने वाली सभी हैचबैक कारें पेट्रोल इंजन के साथ आई। इस साल एक भी डीजल इंजन वाली हैचबैक कार लॉन्च नहीं हुई। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2021-2024

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience