• English
  • Login / Register

मिनी इंडिया ने 3 डोर हैचबैक, कनवर्टिबल और जॉन कूपर वर्क्स हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल किए लॉन्च

प्रकाशित: जून 23, 2021 11:27 am । सोनूमिनी 3 डोर

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

मिनी ने भारत में 3-डोर हैचबैक, मिनी कनवर्टिबल और जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्ल्यू) हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए हैं। ये तीन ही कारें केवल पेट्रोल इंजन में मिलेंगी। भारत में इन्हें इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

यहां देखिए इनकी प्राइस लिस्टः-

 

पुरानी कीमत (मई 2021)

नई प्राइस

अंतर

3-डोर

35.10 लाख रुपये

38 लाख रुपये

+2.9 लाख रुपये

कनवर्टिबल

40.10 लाख रुपये

44 लाख रुपये

+3.9 लाख रुपये

जॉन कूपर वर्क्स हैचबैक

44.50 लाख रुपये

45.50 लाख रुपये

+1 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

इनकी कीमत पहले से करीब 3.9 लाख रुपये तक बढ़ गई है। कनर्टिबल की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है जबकि जेसीडब्ल्यू की प्राइस में सबसे कम एक लाख रुपये का इजाफा हुआ है।

फेसलिफ्ट 3-डोर हैचबैक, कनवर्टिबल और जेसीडब्ल्यू हैचबैक में स्पोर्टी और बड़ी रेडिएटर फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर राउंड एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इनमें फॉग लैंप भी दिए गए हैं। इनके अलावा तीनों ही कारों में फ्रंट बंपर पर वर्टिकल एयर इनटेक दिया गया है। इनमें डोर हैंडल, फ्रंट फेंडर, बोनट, बूट लिड, हेडलैंप के चारों ओर, रेडिएटर ग्रिल और टेललैंप पर ब्लैक हाइलाइट दिए गए हैं। मिनी के लोगो और एग्जॉस्ट टेलपाइप पर ग्लोसी फिनिश दी गई है।

इन तीनों मिनी कार का साइड प्रोफाइल क जैसा ही है। साइफ प्रोफाइल में इनके व्हील में बदलाव नजर आने वाला है। 3-डोर हैचबैक और कनवर्टिबल में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि जेसीडब्ल्यू में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं। यूनियन जेक-स्टाइल एलईडी टेललैंप को इनमें पहले की तरह बरकरार रखा गया है। हालांकि रियर फॉग लाइट में अब नेरो एलईडी यूनिट को जोड़ दिया गया है।

मिनी जेसीडब्ल्यू में फ्रंट में नई हेक्सागोनल स्टाइल रेडिएटर ग्रिल दी गई है जिसके बीच में रेड फिनिश ‘जॉन कूपर वर्क्स’ का लोगो लगा है।

तीनों कार कुल 11 कलर ऑप्शनः आईसलैंड ब्लू (नया), रूफटॉप ग्रे (नया), ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, चिली रेड, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे, पेपर व्हाइट, व्हाइट सिल्वर, एनीजमेटिक ब्लैक (ऑप्शनल), जेस्टी येलो और रेबल ग्रीन में उपलब्ध है। इनमें से आखिरी दो कलर केवल कनवर्टिबल और जेसीडब्ल्यू हैचबैक में ही दिए गए हैं। 

इनमें सिल्वर चेर्क्ड और एल्यूमिनियम दो इंटीरियर थीम मिलती है। मिनी ने इनमें टच सेंसिटिव बटन के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के चारों ओर एलईडी और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम (शायद ऑप्शनल) जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं मिनी वायर्ड पैकेज को ऑप्शनल रखा गया है जिसमें नेविगेशन सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इन तीनों कारों में कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रन-फ्लैट टायर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

मिनी 3 डोर हैचबैक और कनवर्टिबल में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इनमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। जेसीडब्ल्यू में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 231 पीएस/320 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया ह। मिनी ने इनमें ग्रीन और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिए हैं। 

was this article helpful ?

मिनी 3 डोर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मिनी कूपर 3 डोर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience