2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, प्राइस 5.73 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: फरवरी 24, 2021 02:10 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 4K Views
- Write a कमेंट
- नई स्विफ्ट की कीमत 5.73 लाख से 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी) और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
- तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन केवल इसके टॉप मॉडल तक सीमित है।
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) का फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल जापान में लॉन्च हुआ था और अब कंपनी ने इसे भारत में भी पेश कर दिया है। नई स्विफ्ट को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। इसमें माइलेज को बेहतर करने के लिए 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया गया है।
यहां देखिए 2021 मारुति स्विफ्ट की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
नई कीमत |
पुरानी कीमत |
अंतर |
एलएक्सआई |
5.73 लाख रुपये |
5.49 लाख रुपये |
24,000 रुपये |
वीएक्सआई |
6.36 लाख रुपये |
6.19 लाख रुपये |
17,000 रुपये |
जेडएक्सआई |
6.99 लाख रुपये |
6.78 लाख रुपये |
21,000 रुपये |
जेडएक्सआई+ |
7.77 लाख रुपये |
7.58 लाख रुपये |
19,000 रुपये |
वीएक्सआई एएमटी |
6.86 लाख रुपये |
6.66 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
जेडएक्सआई एएमटी |
7.49 लाख रुपये |
7.25 लाख रुपये |
24,000 रुपये |
जेडएक्सआई+ एएमटी |
8.27 लाख रुपये |
8.02 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन केवल इसके टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस तक ही सीमित रखा गया है जिसके लिए ग्राहकों को 14,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। मारुति ने फेसलिफ्ट स्विफ्ट कार में तीन ड्यूल-टोन कलर ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर और व्हाइट रूफ के साथ ब्लू एक्सटीरियर का ऑप्शन रखा गया है। कुल मिलाकर नई स्विफ्ट पहले से 25,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
मारुति स्विफ्ट 2021 में बलेनो और डिजायर वाला ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर (पहले से 7पीएस ज्यादा) और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। कंपनी के अनुसार इसका पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें इंजन के साथ ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है जिससे इसका माइलेज पहले से बेहतर हुआ है। पहले मारुति स्विफ्ट का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर था।
यह भी पढ़ें : फरवरी में मारुति की इन कारों पर मिल रही है 67,000 रुपये तक की छूट
अपडेट स्विफ्ट में नई मैश ग्रिल दी गई है। इसके इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका डैशबोर्ड पहले जैसा ही है। यहां सेंटर में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, 4.2 इंच कलर मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले और ऑटो फोल्ड आउटसाइड रियर मिरर जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसके एएमटी वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है जबकि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है।
सेगमेंट में नई मारुति स्विफ्ट कार का कंपेरिजन हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फिगो, मारुति इग्निस और रेनॉल्ट ट्राइबर से है।
यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful