इन टॉप 10 कारों में मिलता है पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 19, 2021 07:25 pm । स्तुतिहुंडई आई20 2020-2023

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद अधिकतर कंपनियों ने अपनी कारों में से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा दिया है, वहीं कुछ कारें अब भी ऐसी हैं जिनमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारों की प्राइस ज्यादा होती है, लेकिन यह कारें बेहतर माइलेज देने में सक्षम होती है। वहीं, डीजल (फ्यूल) की रेट पेट्रोल से थोड़ी कम होती है जिसके चलते इन कारों की रनिंग कॉस्ट कम आती है। 10 लाख रुपए से कम बजट में आने वाली कुछ ही कारों में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यहां देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट जिनमें मिलता है पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का ऑप्शन:-

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/ऑरा 

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर / 1.0-लीटर टर्बो 

1.2-लीटर 

पावर 

83 पीएस / 100 पीएस 

75 पीएस

टॉर्क 

113 एनएम / 172 एनएम

190 एनएम 

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल/ एएमटी (टर्बो इंजन के लिए नहीं)  

5-स्पीड मैनुअल/ एएमटी

कीमत

5.87 लाख रुपए से 7.87 लाख रुपए / 5.92 लाख रुपए से 8.71 लाख रुपए (ऑरा)

7.12 लाख रुपए से 8.41 लाख रुपए/ 7.90 लाख रुपए से 9.34 लाख रुपए (ऑरा)

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा कार में एक जैसे पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। 
  • इन दोनों ही कारों में 1.2-लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्शन दिए गए हैं। 
  • इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मिलता है। 
  • दोनों मॉडल्स के चुनिंदा वेरिएंट्स के साथ सीएनजी पेट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है। 
  • इनके पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 1.11 लाख रुपए तक ज्यादा है। 

फोर्ड फिगो/एस्पायर/फ्रीस्टाइल 

Ford Figo 2019

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर 

1.5-लीटर 

पावर 

97 पीएस 

100 पीएस 

टॉर्क 

119 एनएम 

215 एनएम 

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल 

5-स्पीड मैनुअल 

कीमत 

5.82 लाख रुपए से 7.27 लाख रुपए / 7.27 लाख रुपए से 7.62 लाख रुपए (एस्पायर) / 7.27 लाख रुपए से 7.92 लाख रुपए  (फ्रीस्टाइल)

7.92 लाख रुपए से 8.37 लाख रुपए / 8.37 लाख रुपए से 8.72 लाख रुपए (एस्पायर) / 8.32 लाख रुपए से 9.02 लाख रुपए से   (फ्रीस्टाइल)

  • फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (97पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस) दिए गए हैं।  
  • इनमें से किसी भी इंजन के साथ ऑटोमेटिक का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसमें इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया है। 
  • फ्रीस्टाइल की प्राइस एस्पायर और फिगो से थोड़ी ज्यादा है। 
  • इन तीनों मॉडल्स के पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले डीजल वेरिएंट की प्राइस 1.10 लाख रुपए ज्यादा है। 

टाटा अल्ट्रोज़ 

Tata Altroz iTurbo - 1.2L Turbocharged Petrol: First Drive Review

 

पेट्रोल

डीजल   

इंजन 

1.2-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर 

पावर 

86 पीएस/ 110 पीएस

90 पीएस 

टॉर्क 

113 एनएम / 140 एनएम 

200  एनएम 

ट्रांसमिशन ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल 

5-स्पीड मैनुअल

प्राइस

5.7 लाख रुपए से 8.86 लाख रुपए

7 लाख रुपए से 9.46  लाख रुपए

  • टाटा अल्ट्रोज़ में तीन इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर पेट्रोल ( 86 पीएस), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (90 पीएस) दिए गए हैं। 
  • इन तीनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। इस हैचबैक कार में इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।  
  • इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमत पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.3 लाख रुपए ज्यादा है। 

होंडा अमेज़ 

Honda Amaze

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर 

1.5-लीटर 

पावर 

90 पीएस 

100 पीएस / 80 पीएस (सीवीटी)

टॉर्क 

110 एनएम

200 एनएम / 160 एनएम (सीवीटी)

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

5-स्पीड मैनुअल/ सीवीटी

प्राइस

6.22 लाख रुपए से 8.91 लाख रुपए

7.68 लाख रुपए से 9.99  लाख रुपए

  • अमेज़ में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस) (सीवीटी के साथ 80 पीएस) दिए गए हैं। 
  • इसमें दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है। 
  • इसके डीजल और पेट्रोल इंजन के बीच अंतर 1.46 लाख रुपए तक का है।   

हुंडई आई20

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर / 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर

पावर 

83 पीएस / 120 पीएस

100 पीएस

टॉर्क 

113 एनएम / 175 एनएम

240 एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल/ सीवीटी (पेट्रोल के लिए) 6-स्पीड आईएमटी* / 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल के लिए) 

6-स्पीड मैनुअल 

कीमत

6.79 लाख रुपए से 11.32 लाख रुपए

8.19 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए 

* क्लचलैस मैनुअल  

  • हुंडई आई20 में तीन इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस) दिए गए हैं।
  • इंजन के साथ इसमें पांच ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।  इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का ऑप्शन रखा गया है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 
  • इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के बीच अंतर 1.4 लाख रुपए का है। 

होंडा डब्ल्यूआर-वी 

Honda WR-V

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर 

1.5-लीटर 

पावर 

90 पीएस 

100 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

200 एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल 

6-स्पीड मैनुअल 

प्राइस 

8.62 लाख रुपए से  9.75 लाख रुपए

9.85 लाख रुपए से 11.05 लाख रुपए 

  • होंडा डब्ल्यूआर-वी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस) का ऑप्शन दिया गया है।  
  • इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल का ऑप्शन दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल का ऑप्शन मिलता है। इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
  • इसके पेट्रोल वेरिएंट्स डीजल वेरिएंट्स से 1.32 लाख रुपए सस्ते हैं।

किया सोनेट 

Kia Sonet

 

पेट्रोल

  डीजल   

इंजन 

1.2-लीटर / 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर 

पावर 

83 पीएस/ 120 पीएस 

100 पीएस/ 115 पीएस (एटी)

टॉर्क 

113 एनएम / 175 एनएम

240  एनएम / 250  एनएम (एटी)

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल) 6-स्पीड आईएमटी* / 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल के लिए) 

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक

प्राइस

6.79 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए

8.25 लाख रुपए से 13.19 लाख रुपए 

*क्लचलैस मैनुअल 

  • किया सोनेट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/113 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/240 एनएम) (एटी के साथ 115 पीएस/250 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/175 एनएम) दिए गए हैं।
  • इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है। जबकि, डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। 
  • एक्सयूवी300 और नेक्सन के अलावा सोनेट एकमात्र ऐसी सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें डीजल-ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलता है।   
  • इसके पेट्रोल वेरिएंट्स डीजल वेरिएंट्स से 1.5 लाख रुपए सस्ते हैं। हालांकि, इसके टर्बो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के बीच अंतर केवल 20,000 रुपए का है। 

हुंडई वेन्यू 

2019 Hyundai Venue: First Drive Review: Petrol & Diesel, Manual & Automatic

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर / 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर 

पावर 

83 पीएस/ 120 पीएस

100 पीएस 

टॉर्क 

113 एनएम / 175 एनएम

240 एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

5-स्पीड मैनुअल 6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल के लिए)  

6-स्पीड मैनुअल

प्राइस

6.86 लाख रुपए से 11.66 लाख रुपए 

8.28 लाख रुपए से 11.61 लाख रुपए 

  • वेन्यू और सोनेट कार में एक जैसे इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, इनका पावर आउटपुट भी एक जैसा ही है। 
  • हालांकि, वेन्यू में सोनेट कार की तरह डीजल-ऑटोमेटिक का ऑप्शन नहीं दिया गया है। वहीं, सोनेट कार में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है। 
  • इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ तीन ट्रांसमिशन ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल, आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) दिए गए हैं।  
  • इस कार के डीजल वेरिएंट्स की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.61 लाख रुपए ज्यादा है। इसके टर्बो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के बीच 50,000 रुपए का अंतर है।   

टाटा नेक्सन 

Tata Nexon

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर 

पावर 

120 पीएस 

110 पीएस 

टॉर्क 

170 एनएम 

260 एनएम

गियरबॉक्स ऑप्शन 

6-स्पीड मैनुअल/ एएमटी

6-स्पीड मैनुअल/ एएमटी

प्राइस 

6.79 लाख रुपए से 11.32 लाख रुपए

8.19  लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए

  • नेक्सन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस) दिए गए हैं। 
  •  इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 
  • इसके डीजल वेरिएंट्स की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 1.33 लाख रुपए ज्यादा है। 

महिंद्रा एक्सयूवी300 

Mahindra XUV300 Petrol AMT

 

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर 

पावर 

110 पीएस

117 पीएस 

टॉर्क 

200 एनएम

300 एनएम 

गियरबॉक्स ऑप्शंस 

6-स्पीड मैनुअल/ एएमटी  

6-स्पीड मैनुअल/ एएमटी  

प्राइस

7.95 लाख रुपए से 11.12 लाख रुपए

8.70  लाख रुपए से 12.70  लाख रुपए

  • एक्सयूवी300 कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस) दिए गए हैं।  
  • दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 
  • इसके डीजल और पेट्रोल वेरिएंट्स के बीच 1.15 लाख रुपए का अंतर है।

यह भी पढ़ें : मारुति की कारें हुईं महंगी, 22,500 रुपये तक बढ़े दाम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience