भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 01, 2024 01:28 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा

  • 418 Views
  • Write a कमेंट

भारत में जनवरी 2024 में हुंडई, किआ, टाटा, मर्सिडीज-बेंज और पोर्श जैसे ब्रांड की नई कारों को लॉन्च किया गया। वहीं, रेनो, महिंद्रा और लैंड रोवर ने अपनी मौजूदा कारों को नए मॉडल ईयर अपडेट दिए। भारत में जनवरी 2024 में कौन-कौनसे नए और फेसलिफ्ट मॉडल्स को उतारा गया इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

किया सोनेट फेसलिफ्ट

कीमत : 7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये

Kia Sonet facelift

जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाली पहली कार किया सोनेट फेसलिफ्ट थी। इस गाड़ी का लुक पहले से एकदम नया है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिनमें लेवल 1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल है।

इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सोनेट कार में छह एयरबैग का ऑप्शन अब सभी वेरिएंट्स के साथ स्टैंडर्ड मिलने लगा है, हालांकि इसके टॉप वेरिएंट में अभी भी 360-डिग्री कैमरा नहीं दिया गया है। किया ने नई सोनेट कार में डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी फिर से शामिल कर दिया है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

कीमत : 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये 

2024 Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा को भी जनवरी में मिड-लाइफ अपडेट मिला। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। 2024 हुंडई क्रेटा कार में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), ड्यूल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।

नई हुंडई क्रेटा एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) की चॉइस मिलती है।

टाटा पंच ईवी

कीमत : 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

पंच ईवी की टाटा के इलेक्ट्रिक लाइनअप में हाल ही में एंट्री हुई है। रेगुलर मॉडल के मुकाबले पंच इलेक्ट्रिक का फ्रंट लुक नया है, साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। पंच ईवी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे एक्टी.ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

इस माइक्रो एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज) और 35 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर है।

लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक फेसलिफ्ट

कीमत : 67.90 लाख रुपये

2024 Land Rover Range Rover Evoque

लैंड रोवर ने अपनी एंट्री-लेवल एसयूवी रेंज रोवर इवोक को नया फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। नया अपडेट मिलने के चलते यह गाड़ी पहले से 5 लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ती हो गई है। इस एसयूवी कार की डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें नया 11.4-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल किया गया है।

इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शंस: 2- लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट

कीमत : 50.50 लाख रुपये से 56.90 लाख रुपये

2024 Mercedes-Benz GLA

मर्सिडीज-बेंज जीएलए फेसलिफ्ट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2023 के मध्य में पर्दा उठा था और अब कंपनी ने इस गाड़ी को भारत में लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट जीएलए में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसे कुछ नए फीचर अपडेट्स भी दिए गए हैं जिनमें नया 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

2024 मर्सिडीज़ जीएलए एसयूवी में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस : 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल दिए गए हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन दी गई है।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट

कीमत : 1.32 करोड़ रुपये से 1.37 करोड़ रुपये

2024 Mercedes-Benz GLS

मर्सिडीज बेंज ने जीएलएस फेसलिफ्ट को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया। नई मर्सिडीज़ जीएलएस लुक्स के मामले में अब पहले से ज्यादा दमदार नजर आती है। इसके केबिन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं और इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस गाड़ी के हाइलाइट फीचर में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मेस्टर 3डी साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।

फेसलिफ्ट जीएलएस में 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है जिनके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दिया गया है। 

पोर्श मकेन ईवी

कीमत : 1.65 करोड़ रुपये (मकेन टर्बो)

Porsche Macan EV

पोर्श ने भारत में अपनी दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार मकेन ईवी को जनवरी में लॉन्च किया। मकेन ईवी की बुकिंग फिलहाल जारी है, जबकि इसकी डिलीवरी 2024 की दूसरी तिमाही तक शुरू होगी। मकेन ईवी दो वेरिएंट : मकेन 4 और मकेन टर्बो में उपलब्ध है। मकेन 4 वेरिएंट की कीमतों से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है।

पोर्श मकेन ईवी में 100 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस गाड़ी की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 613 किलोमीटर है।

मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 फेसलिफ्ट 

कीमत : 1.85 करोड़ रुपये

2024 Mercedes-AMG GLE 53 Coupe

मर्सिडीज ने जीएलई फेसलिफ्ट के स्पोर्टी वर्जन मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट एएमजी एसयूवी में नया लाइटिंग सेटअप और दो नए एक्सटीरियर पेंट ऑप्शंस दिए गए हैं। इस गाड़ी के केबिन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं जिनमें नई एएमजी स्पेसिफिक अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम ऑप्शन शामिल हैं।

मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे कार में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, 6-सिलेंडर, इनलाइन पेट्रोल इंजन के साथ 48वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का दिया गया है। इस इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से 20 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क का बूस्ट मिलेगा।

सभी कीमतें एक्स -शोरूम के अनुसार हैं।

2024 मॉडल ईयर अपडेट 

2024 Renault Kwid

रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर : रेनो अपने लाइनअप की कारों को नया मॉडल ईयर 2024 अपडेट दे चुकी है जिसके चलते सभी कारों में कई नए फीचर्स शामिल हो गए हैं और इनकी कीमतें की पहले से कम हो गई है। क्विड हैचबैक में अब 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जबकि ट्राइबर में काइगर वाला 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। काइगर एसयूवी में अब ऑटोमेटिक फोल्डेबल ओआरवीएम और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स भी मिलने लगे हैं। इस गाड़ी के टर्बो वेरिएंट्स में रेड पेंट ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV400 EV Front

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी : महिंद्रा ने एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट्स (ईसी प्रो और ईएल प्रो) लॉन्च किए हैं जिन्हें ‘प्रो’ बैजिंग के साथ उतारा गया है। एक्सयूवी400 ईवी में अपडेटेड डैशबोर्ड, नया स्टीयरिंग व्हील और कुछ नए फीचर दिए गए हैं जिनमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल है।

2024 Mahindra XUV700

महिंद्रा एक्सयूवी700: महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एक्सयूवी 700 ईवी को भी नया अपडेट दिया है जिसके चलते इसमें नए फीचर और एक नया सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन शामिल हो गया है। इस थ्री-रो एसयूवी कार में अब 6-सीटर लेआउट के साथ मिडल रो पर कैप्टेन सीटों का ऑप्शन भी मिलने लगा है। हालांकि, यह सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन इसमें केवल टॉप वेरिएंट एएक्स7 और एएक्स7 वेरिएंट के साथ ही दिया गया है। एक्सयूवी700 एसयूवी में कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन शामिल है। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 कार में नया नापोली ब्लैक एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन भी शामिल किया है।

2024 Land Rover Discovery Sport

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट : लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट को भी नया मॉडल ईयर अपडेट दिया गया है जिसके चलते इस गाड़ी की प्राइस पहले से कम हो गई है। डिस्कवरी स्पोर्ट का डैशबोर्ड लेआउट पहले से एकदम नया है और इसमें अब नया 11.4-इंच कर्व्ड ग्लास पीवी प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने लगा है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience