• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट में हुंडई एक्सटर के मुकाबले मिलता है इन 6 फीचर का एडवांटेज

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024 01:14 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 593 Views
  • Write a कमेंट

निसान मैग्नाइट और हुंडई एक्सटर की प्राइस एक समान है, लेकिन निसान की सब-4 मीटर एसयूवी में हुंडई माइक्रो एसयूवी से कुछ ज्यादा फीचर मिलते हैं

Features Nissan Magnite facelift gets over the Hyundai Exter

हाल ही में 2024 निसान मैग्नाइट को भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इस सब-4 मीटर की प्राइस हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के करीब है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है। इन दानों कार में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, लेकिन निसान मैग्नाइट में हुंडई एक्सटर के मुकाबले 6 फीचर का एडवांटेज मिलता है, जिन पर आप भी डालिए एक नजर:

360 डिग्री कैमरा

Nissan Magnite 360-degree camera

निसान मैग्नाइट के टॉप मॉडल टेक्ना में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। वहीं हुंडई एक्सटर में केवल रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक डैशकैम दिया गया है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Nissan Magnite 7-inch digital driver's display

हुंडई एक्सटर के सभी वेरिएंट्स में एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, वहीं 2024 निसान मैग्नाइट कार के मिड वेरिएंट एन कनेक्टा में 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

टर्बो-पेट्रोल इंजन

मैग्नाइट में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। वहीं एक्सटर कार में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इसमें सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टोयोटा टाइजर: कौनसी कार खरीदें?

4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

Nissan Magnite has four-colour ambient lighting

2024 मैग्नाइट में 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है, लेकिन यह फीचर केवल टॉप मॉडल टेक्ना प्लस में मिलता है। हुंडई एक्सटर में एम्बिएंट लाइटिंग का अभाव है।

ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

Nissan Magnite auto-dimming IRVM

प्री-फेसलिफ्ट मैग्नाइट में एक्सटर की तरह डे-नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) दिया गया था। हालांकि फेसलिफ्ट मैग्नाइट के मिड वेरिएंट एन-कनेक्टा से ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम दिया गया है।

लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

Nissan Magnite has a leathereatte seat upholstery

2024 निसान मैग्नाइट में केवल लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री ही नहीं बल्कि टॉप मॉडल टेक्ना प्लस के डैशबोड और डोर पेड्स पर सॉफ्ट-टच लेदरेट मैटेरियल्स का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं एक्सटर गाड़ी में केवल स्टीयरिंग व्हील और गियर लिवर पर लेदरेट मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जबकि सीटों पर सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट: एसयूवी कार का कौनसा वेरिएंट है सबसे बेस्ट? जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

Nissan Magnite facelift

निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।

हुंडई एक्सटर की प्राइस 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है। इसके अलावा इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, और सिट्रोएन सी3 क्रॉस-हैचबैक से भी है। प्राइस के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience