• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टोयोटा टाइजर: कौनसी कार खरीदें?

संशोधित: अक्टूबर 16, 2024 02:25 pm | भानु | निसान मैग्नाइट

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है ​जो ना सिर्फ पहले से प्रीमियम हो गई है और इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। मैग्नाइट का मुकाबला सब 4 मीटर एसयूवी कारों के साथ साथ साथ मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी कारों से भी है। हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर ऑन पेपर्स मैग्नाइट के अपडेटेड मॉडल को इन दोनों क्रॉसओवर कारों से कंपेयर किया है जिनके नतीजें आप देखेंगे आगे:

साइज

 

2024 निसान मैग्नाइट

मारुति फ्रॉन्क्स/टोयोटा टाइजर

अंतर

लंबाई

3994 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

- 1 मिलीमीटर

चौड़ाई

1758 मिलीमीटर

1765 मिलीमीटर

- 7मिलीमीटर

ऊंचाई

1572 मिलीमीटर

1550 मिलीमीटर

+ 22 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2500 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

+ 20 मिलीमीटर

बूट स्पेस

336 लीटर

308 लीटर

+ 28 लीटर

Nissan Magnite side

  • 2024 मैग्नाइट की लंबाई फ्रॉन्क्स और टाइजर के बराबर है वहीं मैग्नाइट के मुकाबले फ्रॉन्क्स और टाइजर ज्यादा चौड़ी है। 

  • हालांकि इन दोनों क्रॉसओवर कारों के मुकाबले मैग्नाइट की उंचाई ज्यादा है और इसका व्हीलबेस भी 20 मिलीमीटर लंबा है। 

  • फ्रॉन्क्स और टाइजर के मुकाबले निसान मैग्नाइट में 28 लीटर का एडिशन स्टोरेज स्पेस मिलता है। 

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

2024 निसान मैग्नाइट

मारुति फ्रॉन्क्स/टोयोटा टाइजर

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

शक्ति

72 पी.एस

100 पी.एस

90 पी.एस

100 पी.एस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम (एमटी)/152 एनएम (सीवीटी)

113 एनएम

148 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

  • तीनों कारों में नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।

Maruti Fronx Front

  • मैग्नाइट फेसलिफ्ट में दिए गए नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के मुकाबले फ्रॉन्क्स और टाइजर के इंजन 18 पीएस ज्यादा पावरफुल और 17 एनएम ज्यादा टॉर्क देते हैं। 

  • तीनों कारों में 100 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि 2024 मैग्नाइट का टर्बो पेट्रोल इंजन 12 एनएम का ज्यादा टॉर्क आउटपुट देता है। 

फीचर्स

2024 निसान मैग्नाइट 

मारुति फ्रॉन्क्स टोयोटा टाइजर

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइटें

  • एलईडी फॉग लैंप

  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • शार्क-फ़िन एंटीना

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • एलईडी फॉग लैंप

  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  •  रूफ रेल

  • शार्क-फ़िन एंटीना

 

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • एलईडी फॉग लैंप

  • 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • शार्क-फ़िन एंटीना

 

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ऑरेंज और ब्लैक केबिन थीम

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट आर्मरेस्ट

  • 4-कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप

  • स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट 

  • डुअल-टोन ब्लैक और मरून केबिन थीम

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट 

  • फ़ुटवेल लाइटिंग सेटअप

 

  • डुअल-टोन ब्लैक और मरून केबिन थीम

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट 

  • फ़ुटवेल लाइटिंग सेटअप

 

कंफर्ट फीचर्स

  • 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • फ्रंट और सेकंड रो के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • पीएम2.5 एयर फिल्टर

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • हेड अप डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप 

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • पीछे की तरफ टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक मॉडल में)

 

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • हेड अप डिस्प्ले

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप 

  • हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • पीछे की तरफ टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक मॉडल में)

 

इंफोटेनमेंट

  • 8 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 9 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 9 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

 

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • 6 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डीफॉगर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

 

  • 6 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर डीफॉगर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

 

  • निसान मैग्नाइट का केबिन ज्यादा प्रीमियम है क्योंकि इसमें लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। वहीं फ्रॉन्क्स और टाइजर में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

  • निसान ने मैग्नाइट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी और 4-कलर एंबिएंट लाइटिंग के साथ 8-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Toyota Urban Cruiser Taisor cabin

  • फ्रॉन्क्स और टाइजर में 9 इंच टचस्क्रीन दी गई है मगर इनमें 4-कलर एंबिएंट लाइटिंग नहीं दी गई है। इसके बजाए इनमें फुटवेल लाइटिंग दी गई है। 

  • तीनों मॉडल्स में क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । फ्रोंन्क्स और टाइजर में हेड अप डिस्प्ले का एडिशनल फीचर दिया गया है। 

  • सेफ्टी के लिए मैग्नाइट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए ​हैं। 

  • माारुति और टोयोटा की इन क्रॉसओवर कारों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं। हालांकि इनमें 360 डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

प्राइस रेंज

2024 निसान मैग्नाइट

मारुति फ्रॉन्क्स

टोयोटा टाइजर

5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये

7.52 लाख रुपये से लेकर13.04 लाख रुपये

7.74 लाख रुपये से लेकर13.04 लाख रुपये

मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर के मुकाबले निसान मैग्नाइट की शुरूआती कीमत कम है।

निष्कर्ष

Nissan Magnite facelift

मारुति फ्रॉन्क्स और टोयेटा टाइजर के मुकाबले 2024 निसान मैग्नाइट एक ज्यादा पैसा वसूल कार है क्योंकि इसमें ज्यादा बूट स्पेस,ज्यादा प्रीमियम लुक्स और कम एंट्री लेवल प्राइस पॉइन्ट का फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। फ्रॉन्क्स और टाइजर के टर्बो पेट्रोल वर्जन के मुकाबले निसान मैग्नाइट का टर्बो पेट्रोल इंजन ज्यादा टॉर्क भी देता है।

यहां मारुति फ्रॉन्क्स एक अच्छी चॉइस साबित हो सकती जहै क्योंकि इसमें ज्यादा पावरफुल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एक स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा फ्रॉन्क्स की एक्सटीरियर स्टाइलिंग ग्रैंड विटारा जैसी है इसलिए ये कार ज्यादा आकर्षक लगती है। साथ ही निसान एक्सयूवी के मुकाबले मारुति की क्रॉसओवर के साथ कंपनी के बड़े ​सर्विस नेटवर्क का फायदा भी मिलता है। दूसरी तरफ टाइजर मारुति फ्रॉन्क्स का ही रीबैज्ड वर्जन है इसलिए दोनों में एक जैसे फीचर्स और पावरट्रेन दिए गए हैं। मगर यहां टाइजर ज्यादा महंगी कार है जिसमें मारुति फ्रॉन्क्स के मुकाबले बेहतर सर्विस एक्सपीरियंस मिलता है।

यदि आप कम कीमत में एक प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आप 2024 मैग्नाइट ले सकते हैं। यदि आपको इस प्राइस रेंज में नॉन टर्बो कार चाहिए तो आप फ्रॉन्क्स या टाइजर में से किसी एक को चुनने के बारे में सोचना चाहिए।

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
shahed shaikh
Oct 16, 2024, 3:16:20 PM

Excellent ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    s jebaraj
    Oct 16, 2024, 6:49:55 AM

    Nissan Magnite is better car with low price. All facilities and essential needs are available in magnite.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience