• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट: एसयूवी कार का कौनसा वेरिएंट है सबसे बेस्ट? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2024 10:03 am । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 143 Views
  • Write a कमेंट

2024 निसान मैग्नाइट छह वेरिएंट्स: विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना, और टेक्ना प्लस में उपलब्ध है

निसान मैग्नाइट को हाल ही में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है जिसकी स्टाइलिंग में हल्के से बदलाव किए गए हैं, वहीं इसका केबिन भी अब ज्यादा प्रीमियम हो गया है। 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई मैग्नाइट फेसलिफ्टी की कीमत इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से कम है। नई निसान मैग्नाइट का कौनसा वेरिएंट है पैसा वसूल इसपर आगे डालिए एक नजर:

निसान मैग्नाइट को 6 वेरिएंट्स: विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा, एन कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना प्लस में पेश किया गया है।

हमारा एनालिसिस

विसिया: यदि आपका बजट टाइट है तभी इस वेरिएंट को चुनें। आप इसे मिड साइज या कॉम्पैक्ट हैचबैक के विकल्प के तौर पर भी चुन सकते हैं।

विसिया प्लस: टचस्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें।

एसेंटा: टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए ये एक शुरूआती ऑप्शन है और इसमें ऑटोमैटिक एसी, रियर वायपर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं।

एन कनेक्टा: काफी अपमार्केट हैं इसके लुक्स और इसकी फीचर लिस्ट भी लंबी है। ये इस कार का बेस्ट वेरिएंट है।

टेक्ना: फीचर्स के मामले में अच्छा एक्सपीरियंस लेने के लिए इसे चुना जा सकता है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और एलईडी फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टेक्ना प्लस: मैग्नाइट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस लेने के लिए इस वेरिएंट को चुना जा सकता है, जिसमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑरेंज और ब्लैक केबिन थीम दी गई है।

निसान मैग्नाइट एन कनेक्टा: क्या ये है सबसे बेस्ट वेरिएंट?

Nissan Magnite facelift N-Connecta variant does not get fog lamps

इंजन/ट्रांसमिशन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एमटी

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल एएमटी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल सीवीटी

कीमत

7.86 लाख रुपये

8.36 लाख रुपये

9.19 लाख रुपये

10.34 लाख रुपये

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम है।

हमारे एनालिसिस की मानें तों 2024 निसान मैग्नाइट का मिड वेरिएंट एन कनेक्टा सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसकी शुरूआती कीमत 7.86 लाख रुपये है और इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा और 6-स्पीकर आर्कमिस-ट्यून साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में टॉप वेरिएंट्स की तरह 16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में केवल फॉग लाइट्स की कमी नजर आती है।

पावरट्रेन ऑप्शंस

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज

घोषणा होनी बाकी

20 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

एन कनेक्टा में उन सभी इंजन और ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं जो 2024 मैग्नाइट में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टोयोटा टाइजर: कौनसी कार खरीदें?

फीचर हाइलाइट्स

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट फीचर्स 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट्स

  • हैलोजन टेल लाइट

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • शार्क-फ़िन एंटीना

  • रूफ रेल

  • फुल ब्लैक लेदरेट रैप्ड डैशबोर्ड

  • ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स

  • 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो ए.सी

  • रियर एसी वेंट

  • पीएम2.5 एयर फिल्टर

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • फ्रंट और रियर के लिए टाइप-सी चार्जर

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • 8 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्कमीज ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  • 6 एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

Nissan Magnite facelift N-Connecta variant dashboard

मैग्नाइट के एन कनेक्टा वेरिएंट में सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर आर्कमिस ट्यून्ड साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर), और पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

निष्कर्ष

निसान मैग्नाइट 2024 मॉडल का मिड वेरिएंट एन कनेक्टा एक ऑल राउंड पैकेज है, जिसमें अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अच्छे सेफ्टी फीचर्स के साथ सभी तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि इसमें क्रूज कंट्रोल और फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं,मगर ये फीचर उतने जरूरी भी नहीं लगते हैं। इसके साइज और प्राइस को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये एक पैसा वसूल वेरिएंट है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience