• English
    • Login / Register

    2024 में भारत में 25 लाख रुपये के बजट में लॉन्च हुई ये एसयूवी कार, देखिए पूरी लिस्ट

    संशोधित: दिसंबर 23, 2024 06:58 pm | सोनू

    • 755 Views
    • Write a कमेंट

    इस साल 25 लाख रुपये के बजट में कई ऑफ रोडिंग, एसयूवी-कूपे, और परफॉर्मेंस फोकस एसयूवी कार लॉन्च हुई

    भारत में इस साल सभी सेगमेंट में काफी सारी कार लॉन्च हुई, लेकिन एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा गाड़ी पेश की गई। 2024 में भारत के एसयूवी कार बाजार में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी से लेकर क्रेटा एन लाइन जैसी परफॉर्मेंस फोकस एसयूवी लॉन्च हुई। यहां हमनें इस साल 25 लाख रुपये के बजट में लॉन्च हुई सभी एसयूवी कार की लिस्ट बनाई है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

    टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर

    प्राइस: 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Toyota Urban Cruiser Taisor Front Left Side

    टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टाइजर के लॉन्च के साथ सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में फिर से एंट्री ली है जो मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन है, जिसे कुछ स्टाइल अपडेट देकर उतारा गया है। इसके केबिन में मारुति फ्रॉन्क्स वाली समानताएं हैं, जिनमें 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। इसमें 90 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ 

    कीमत : 7.79 लाख रुपये से 15.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

    Mahindra XUV 3XO

    महिंद्रा ने फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 को नए नाम (एक्सयूवी 3एक्सओ), नए लुक और अपडेटेड इंटीरियर व नए फीचर के साथ लॉन्च किया। इस गाड़ी में बड़ी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस फीचर दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 6-स्पीड एएमटी जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

    स्कोडा कायलाक

    कीमत : 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

    Skoda Kylaq Front Left Side

    नवंबर की शुरूआत में स्कोडा ने कायलाक एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की। कायलाक की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू हुई जबकि ग्राहकों को गााड़ी की डिलीवरी जनवरी के आखिर तक मिलना शुरू होगी। इस गाड़ी में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

    2024 किआ सोनेट

    कीमत: 7.99 लाख रुपये से 15.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Kia Sonet facelift

    इस साल की शुरूआत में किआ सोनेट को फेसलिफ्ट को मिला। इसे नए डिजाइन और अपडेट इंटीरियर के साथ पेश किया गया। इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 83 पीएस 1.2-लीटर नैचुली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल दिए गए हैं। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल-1 एडीएएसजैसे फीचर दिए गए हैं।

    सिट्रोएन बसॉल्ट

    प्राइस: 8 लाख रुपये से 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    अगस्त के आखिर में सिट्रोएन ने बसॉल्ट एसयूवी-कूपे कार को भारत में लॉन्च किया। इसका डिजाइन सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसे एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल के साथ पेश किया गया है। इसमें 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। बसॉल्ट दो पेट्रोल इंजन: 82पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है।

    टाटा नेक्सन सीएनजी

    कीमत : 9 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

    Tata Nexon CNG

    नेक्सन सीएनजी की लॉन्चिंग के साथ टाटा मोटर्स भारत की पहली कंपनी बन गई जिसकी कार में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इसमें अब ट्रेडिशनल सेटअप के साथ आने वाली सीएनजी कार के मुकाबले ज्यादा बेहतर बूट स्पेस मिलता है। नेक्सन सीएनजी कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 100 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है।

    टाटा पंच ईवी

    कीमत : 10 लाख रुपये से 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    जनवरी 2024 में टाटा मोटर्स ने पंच ईवी नाम से अपनी माइक्रो एसयूवी कार का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया। इसमें दो बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है, जिनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमश: 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर है। पंच ईवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

    टाटा कर्व

    प्राइस: 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Tata Curvv Front

    टाटा मोटर्स ने पहले कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया और आईसीई पावर्ड पेट्रोल व डीजल इंजन वेरिएंट बाद में उतारे। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैस फीचर दिए गए हैं। टाटा कर्व में तीन इंजन ऑप्शन: 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 125 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 118 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।

    2024 हुंडई क्रेटा

    प्राइस: 11 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    इस साल जनवरी में हुंडई ने क्रेटा एसयूवी कार का फेसलिफ्ट मॉडल उतारा। इसके डिजाइन, इंटीरियर और फीचर लिस्ट में सबसे ज्यादा अपडेट हुए। नई क्रेटा में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

    महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

    कीमत : 11.39 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Mahindra Bolero Neo Plus Front Left Side

    महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को 9 सीटर लेआउट और एक पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया गया है। इस गाड़ी में 2.2-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस/280 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बोलेरो नियो प्लस कार में ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    महिंद्रा थार रॉक्स

    कीमत : 13 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

    5 Door Mahindra Thar Roxx

    महिंद्रा ने अपनी सबसे चर्चित थार रॉक्स को अगस्त के मध्य में लॉन्च किया। इसमें थार 3 डोर मॉडल वाला रग्ड डिजाइन दिया गया है, हालांकि इसमें कुछ अपडेट भी किए हैं जिनमें नई 6-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, और सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल शामिल है। थार रॉक्स रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, और इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

    2024 हुंडई अल्कजार

    प्राइस: 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Hyundai Alcazar

    इस साल हुंडई ने अपनी थ्री-रो एसयूवी अल्कजार का फेसलिफ्ट अवतार उतारा। 2024 अल्काजार को नए डिजाइन, अपडेट केबिन, और न्यू क्रेटा वाली कई समानताओं के साथ उतारा गया है। यह चार वेरिएंट और दो इंजन ऑप्शन: 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें ड्यूल-जोन एसी, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट रो सीटें, और सेकंड रो में वायरलेस फोन चार्जर शामिल किए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लेवल-2 एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा, और 6 स्टैंडर्ड एयरबैग दिए गए हैं।

    2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन

    प्राइस: 16.82 लाख रुपये से 20.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Hyundai Creta N Line

    हुंडई ने इस साल क्रेटा एन लाइन को भी लॉन्च किया और ये भारत में कंपनी का तीसरा एन लाइन मॉडल है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसका पावर आउटपुट 160 पीएस और 253 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें रेगुलर क्रेटा वाले सभी फीचर दिए गए हैं, हालांकि एन लाइन मॉडल को अलग दिखाने के लिए इसमें रेसर डिजाइन, ऑल-ब्लैक केबिन, और स्पोर्टी ड्राइवर के लिए कुछ मैकेनिकल अपडेट दिए गए हैं।

    टाटा कर्व ईवी

    प्राइस: 17.50 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Tata Curvv EV review

    टाटा मोटर्स ने 2024 के मध्य में अपनी सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी को पेश किया। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक: 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। छोटे बैटरी पैक के साथ 110 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 430 किलोमीटर है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 167 पीएस/215 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसकी रेंज 502 किलोमीटर है।

    फोर्स गुरखा 5-डोर और नई गुरखा 3-डोर

    प्राइस: 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Force Gurkha 5 door

    अपडेट फोर्स गुरखा 3-डोर के साथ ही फोर्स ने इस ऑफ रोडिंग कार का 5-डोर वर्जन लॉन्च किया। दोनों गुरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इनमें 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है। गुरखा 5-डोर और 3-डोर वर्जन की वाटर वेडिंग केपेसिटी 700 मिलीमीटर है। इस गाड़ी में मैनुअल फ्रंट व रियर डिफ्रेंशियल लॉक मिलता है।

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6

    एक्सईवी 9ई शुरूआती कीमत : 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    बीई 6 शुरूआती कीमत : 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    नवंबर के आखिर में महिंद्रा ने दो नई इलेक्ट्रिक कार एक्सईवी 9ई और बीई 6 लॉन्च की। यह दोनों कारें कंपनी के नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जिसे खासकर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के लिए तैयार किया गया है। एक्सईवी 9ई और बीई 6 में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं।

    59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 231पीएस/380 एनएम इलेक्ट्रिक, जबकि 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 286 पीएस/380 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। महिन्द्रा एक्सयूवी 9ई के 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 542 किलोमीटर और 79 केडब्ल्यूएच वर्जन की रेंज 656 किलोमीटर है। इसी तरह बीई 6 के 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच पावरट्रेन ऑप्शन की रेंज क्रमश: 535 किलोमीटर और 682 किलोमीटर है।

    तो ये हैं 2024 में भारत में 25 लाख रुपये के बजट में लॉन्च हुई सभी एसयूवी कार। आप इनमें से कौनसी गाड़ी खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience