हुंडई एक्सटर के ब्रांड एंबेसडर बनें हार्दिक पांड्या, 10 जुलाई को लॉन्च होगी ये कार
प्रकाशित: जून 12, 2023 07:40 pm । भानु । हुंडई एक्सटर
- 533 Views
- Write a कमेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को हुंडई एक्सटर का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है जो कि हुंडई की माइक्रो एसयूवी कार है और इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई के अनुसा एक्सटर युवाओं को काफी पसंद आएगी और चूंकि हार्दिक यूथ आइकन एवं ऑल राउंडर है इसलिए ये अपकमिंग माइक्रो एसयूवी इसका परफैक्ट मैच है।
एक्सटर माइक्रो एसयूवी के फ्यूचर मार्केंटंग कैंपेंस में हार्दिक को शामिल किया जाएगा। हुंडई ने हार्दिक पांड्या के साथ एक्सटर का एक वीडियो भी जारी किया है जिससे इन माइक्रो एसयूवी के बाहर के लुक्स को नजदीक से देखा जा सकता है।
ऐसा है इसका डिजाइन
हुंडई ने एक्सटर के कई सारे टीजर जारिए किए हैं जिससे इस माइक्रो एसयूवी का पूरा डिजाइन सामने आया है। एक्सटर के फ्रंट में एच शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ बंपर के नीचे की ओर हेडलाइट्स दी गई है। सामने से एक्सटर उंची दिखाई देती है और ये चीज इसके साइड में और पीछे से भी नजर आती है। फ्रंट की तरह इसके बैक साइड में भी एच शेप्ड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें
हुंडई ने एक्सटर माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर की झलक तो नहीं दिखाई है मगर टीजर्स के जरिए कंपनी ने इसमें दिए कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी जरूर दी है। इस माइक्रो एसयूवी में सेगमेंट फर्स्ट ड्युअल डैश कैम और वॉइस असिस्टेड सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सटर में बड़े साइज की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रुज कंट्रोल वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः एक्सक्लूसिवः नई हुंडई आई20 भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिये क्या मिलेगा खास
पैसेंजर सेफ्टी के लिए नई एक्सटर कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हिल असिस्ट, सभी 5 सीटों पर 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इंजन एवं गियरबॉक्स ऑप्शंस
एक्सटर में दो तरह के इंजन ऑप्शंसः 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सीएनजी की चॉइस दी गई है।
इन कारों से रहेगा मुकाबला
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को 5 वेरिएंट्सः ईएक्स,एस,एसएक्स,एसएक्स ऑप्शनल और एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट में पेश किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3,निसान मैग्नाइट,रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से होगा।