Login or Register for best CarDekho experience
Login

दिसंबर 2022 में इन 7 कारों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2022 10:47 am । सोनूहुंडई कोना

इन मॉडल्स पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉक्सवैगन टाइगन पर एक लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • बोलेरो नियो पर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • यह डिस्काउंट ऑफर्स इस साल के आखिर तक मान्य है।

भारत में कई कार कंपनियां दिसंबर में अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। इनमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट/लॉयल्टी डिस्काउंट और कई अन्य बेनेफिट शामिल हैं। यहां हमने टॉप 7 कार की लिस्ट तैयार की है जिन पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।

दिसंबर 2022 में इन 7 कारों पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंटः

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

ऑफर्स

राशि

नगद डिस्काउंट

1.5 लाख रुपये

कुल बचत

1.5 लाख रुपये

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर इस महीने सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

फॉक्सवैगन टाइगन

ऑफर

राशि (2022 मॉडल)

राशि (2023 मॉडल)

नगद डिस्काउंट

50,000 रुपये तक

45,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट एक्सचेंज

20,000 रुपये

कुल बचत

1 लाख रुपये तक

95,000 रुपये तक

  • टाइगन के टॉप मॉडल जीटी मैनुअल पर ये सभी ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • 2022 मॉडल ईयर वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि मॉडल ईयर 2023 पर 45,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • बेस मॉडल कंफर्टलाइन और टॉप वेरिएंट जीटी डीसीटी पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कॉर्पोरेट एक्सचेंज बोनस सभी पर एक समान है।
  • मॉडल ईयर 2022 और 2023 पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है। ग्राहक लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कॉर्पोरेट एक्सचेंज बोनस में से कोई एक ही ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • टॉपलाइन वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा हैं
  • ग्राहक 4 साल का सर्विस पैकेज भी ले सकते हैं, जबकि हाईलाइन वेरिएंट पर मैनुअल एसी के लिए 15,000 रुपये का सपोर्ट बेनेफिट भी दिया जा रहा है।
  • हाईलाइन वेरिएंट पर कुल 90,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 11.56 लाख रुपये से 18.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी300

ऑफर्स

राशि

डब्ल्यू4

डब्ल्यू6

डब्ल्यू8

डब्ल्यू8(ओ)

टर्बो स्पोर्ट [डब्ल्यू6, डब्ल्यू8, डब्ल्यू8 (ओ)]

पेट्रोल एमटी/ डीजल एमटी

पेट्रोल डीजल (एटी/एएमटी)

पेट्रोल डीजल (एटी/एएमटी)

पेट्रोल डीजल (एटी/एएमटी)

पेट्रोल एमटी

नगद डिस्काउंट

24,000 रुपये

51,000 रुपये

61,000 रुपये

71,000 रुपये

35,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

-

कुल बचत

53,000 रुपये तक

80,000 रुपये तक

90,000 रुपये तक

1 लाख रुपये तक

60,000 रुपये तक

  • इसके टॉप मॉडल डब्ल्यू8 (ओ) पर सबसे ज्यादा एक लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • इसके टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • सभी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा बोलेरो नियो

ऑफर्स

राशि

एन4

एन8

एन10 एन10 (ऑप्शनल)

नगद डिस्काउंट

44,000 रुपये

46,000 रुपये

71,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

20,000 रुपये

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट बोनस

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

कुल बचत

68,000 रुपये तक

70,000 रुपये तक

95,000 रुपये तक

  • इसके टॉप लाइन मॉडल एन10 और एन10 (ओ) पर 95,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 4,000 रुपये मिल रहा है।
  • बोलेरो नियो की प्राइस 9.48 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हैं

महिंद्रा बोलेरो

ऑफर्स

राशि

बी2

बी4 बी6

बी6 (ऑप्शनल)

नगद डिस्काउंट

20,000 रुपये

42,000 रुपये

62,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट बोनस

3,000 रुपये तक

3,000 रुपये तक

3,000 रुपये तक

कुल बचत

33,000 रुपये तक

55,000 रुपये तक

75,000 रुपये तक

  • टॉप मॉडल बी6 (ओ) पर अधिकतम 62,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • इसके सभी वेरिएंट्स पर एक बराबर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा एस-प्रेसो

ऑफर्स

राशि

पेट्रोल एमटी

पेट्रोल एएमटी

सीएनजी

नगद डिस्काउंट

45,000 रुपये तक

-

60,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये तक

5,000 रुपये तक

-

कुल बचत

65,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

75,000 रुपये तक

  • इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 60,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि एएमटी वेरिएंट्स पर नकद छूट नहीं दी जा रही है।
  • सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुप्ये का एक्सचेंज बोनस रखा गया हैं
  • कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपये तक रखा गया है जो इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर मान्य है।
  • मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ल) के बीच है।

मारुति सेलेरियो

ऑफर्स

राशि

पेट्रोल एमटी एलएक्सआई

पेट्रोल एमटी वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस

पेट्रोल एएमटी

सीएनजी

नगद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

-

60,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

4,000 रुपये तक

-

कुल बचत

34,000 रुपये तक

39,000 रुपये तक

19,000 रुपये तक

75,000 रुपये तक

  • सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट्स पर अधिकतम 75,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • इसके पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नगद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये रखा या है।
  • सीएनजी को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर ग्राहक 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

नोटः

  • ये ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
  • यदि आप 2022 मॉडल लेते हैं और 3-4 साल बाद वापस कार बेचते हैं तो इससे गाड़ी की रिसेल वैल्यू पर असर पड़ेगा। ऐसे में हम आपको 2023 मॉडल लेने की सलाह देंगे।
द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1786 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

मारुति एस-प्रेसो

पेट्रोल24.76 किमी/लीटर
सीएनजी32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

मारुति सेलेरियो

पेट्रोल25.24 किमी/लीटर
सीएनजी34.43 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत