• English
    • Login / Register

    इस महीने खरीदें मारुति की कार और कीजिए 53,000 रुपये तक की बचत

    प्रकाशित: जुलाई 06, 2020 11:53 am । सोनूमारुति सेलेरियो 2017-2021

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट
    • ग्राहक सेलेरियो पर अधिकतम 53,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। 
    • ऑल्टो पर 35,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। 
    • वैगन-आर और ईको पर 32,000 रुपये की छूट दी जा रही है। 
    • स्विफ्ट और नई डिजायर पर 37,000 रुपये की बचत की जा सकती है। 
    • सभी ऑफर्स 31 जुलाई तक मान्य है। 

    Grab Benefits Of Up To Rs 53,000 On Maruti Cars In July 2020

    अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है। लॉकडाउन और कोरोना के चलते धीमी पड़ चुकी कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए इस महीने मारुति भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेश कर रही है। यह छूट मारुति के एरेना मॉडल पर दी जा रही है, जिसका फायदा ग्राहक 31 जुलाई 2020 तक ले सकते हैं। तो मारुति की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है, ये जानेंगे यहांः-

    मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)

    Maruti Suzuki Alto

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    18,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,000 रुपये

    कुल छूट

    35,000 रुपये तक

    • मारुति ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है। 
    • मारुति ऑल्टो कार की प्राइस 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। 

    मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)

    Maruti Suzuki S-Presso

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    25,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    3,000 रुपये

    कुल छूट

    48,000 रुपये तक

    • मारुति एस-प्रेसो की प्राइस 3.70 लाख से 5.13 लाख रुपये के बीच है। 
    • यह डिस्काउंट ऑफर एस-प्रेसो के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर मान्य है। 

    यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एमटी Vs एएमटी : ऑन-रोड माइलेज कंपेरिजन

    मारुति ईको (Maruti Eeco)

    Maruti Suzuki Eeco

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    10,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,000 रुपये

    कुल छूट

    32,000 रुपये तक

    • ईको के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य है। 
    • मारुति ईको की प्राइस 3.80 लाख से 4.95 लाख रुपये के बीच है। 

    मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)

    Maruti Suzuki Celerio

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    30,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    3,000 रुपये

    कुल छूट

    53,000 रुपये तक

    • सेलेरियो के मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट पर यह छूट दी जा रही है। 
    • यह ऑफर सेलेरियो एक्स पर भी लागू होते हैं। 
    • पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर इस डिस्काउंट स्कीम का फायदा लिया जा सकता है। 
    • मारुति सेलेरियो कार की प्राइस 4.41 लाख से 5.68 लाख रुपये के बीच है। वहीं सेलेरियो एक्स की कीमत 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच है। 

    मारुति वैगन-आर (Maruti WagonR)

    Maruti Suzuki Wagon R

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    10,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,000 रुपये

    कुल छूट

    32,000 रुपये तक

    मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)

    Maruti Suzuki Swift

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    15,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,000 रुपये

    कुल छूट

    37,000 रुपये तक

    • स्विफ्ट के मैनुअल और एएमटी सभी वेरिएंट पर यह ऑफर लागू रहेगा। 
    • स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही रहेगा। हालांकि इस पर नगद छूट नहीं मिलेगी। 
    • मारुति स्विफ्ट की प्राइस 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये के बीच है। 

    यह भी पढ़ें : मारुति ने मिलाया इंडसइंड बैंक से हाथ, ग्राहकों को मिलेंगे नए कार फाइनेंस ऑप्शन

    मारुति डिजायर (Maruti Dzire)

    Maruti Suzuki Dzire

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    10,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,000 रुपये

    कुल छूट

    37,000 रुपये तक

    • डिजायर के सभी वेरिएंट पर यह छूट दी जा रही है। 
    • प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर कंपनी 25,000 रुपये की नकद छूट दे रही है, जबकि बाकी ऑफर्स यही रहेंगे। इस प्रकार प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर ग्राहक 52,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
    • डिजायर स्पेशल एडिशन पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तो रेगुलर डिजायर वाले हैं, लेकिन इस पर नकद छूट नहीं दी जा रही है। 

    मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza)

    Maruti Suzuki Vitara Brezza

    ऑफर

    अमाउंट

    नकद छूट

    --

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    --

    कुल छूट

    20,000 रुपये तक

    • विटारा ब्रेजा पर कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
    • मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है। 

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी पढ़ें : मारुति ने लॉन्च किया लॉयल्टी प्रोग्राम

    was this article helpful ?

    मारुति सेलेरियो 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience