• English
  • Login / Register

मारुति ने लॉन्च किया लॉयल्टी प्रोग्राम

संशोधित: जून 25, 2020 01:38 pm | सोनू

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने रिवॉर्ड लॉयल्टी प्रोग्राम की शुरूआत की है। यह आपके पसंदीदा क्लोथिंग और सुपरचैन तरह ही काम करता है। इसमें आपको कार की सर्विस, स्पेयर पार्ट और एक्सेसरीज जैसे हर ट्रांजेक्शन पर मारुति सुजुकी कुछ पॉइंट देगी। इन पॉइंट्स को आप यहां भुना सकते हैंः-

  • मारुति की अतिरिक्त कार की खरीद पर
  • कार सर्विस के टाइम
  • नई एक्ससेरीज या स्पेयर पार्ट लेते समय
  • एक्सटेंडेड वारंटी पर
  • मारुति के ड्राइविंग स्कूल में प्रवेश पर
  • मारुति इंश्योरेंस
  • एक्सक्लूसिव इवेंट और ऑफर

मारुति के सभी प्राइवेट कस्टमर इस लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्य हैं। एरेना, नेक्सा और यूज्ड कार डीलरशिप ट्रू वैल्यू किसी भी जगह से खरीदी हुई कार के खरीददार इस प्रोग्राम के सदस्य माने जाएंगे। ऑटोकार्ड और माईनेक्सा मेंबरशिप वाले भी मारुति सुजुकी रिवॉर्ड ईकोसिस्टम का हिस्सा होंगे और उनके पुराने पॉइंट इस नए प्रोग्राम से प्रभावित नहीं होंगे। 

इस प्रोग्राम में कस्टमर को चार कैटेगरी मेंबर, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम में डिवाइड किया गया है। इसमें आपकी रैंक जितनी ज्यादा होगी आपको पॉइंट भी उतने ही अच्छे मिलेंगे। 

अगर आप मारुति के पुराने ग्राहक हैं आपने अभी तक इस प्रोग्राम में सदस्यता नहीं ली है तो आप मारुति की नेक्सा या एरेना वेबसाइट या फिर मारुति टचपॉइंट पर जाकर मेंबरशिप ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी लॉन्च, कीमत 4.84 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience