कल लॉन्च होगी फोर्ड फ्रीस्टाइल
प्रकाशित: अप्रैल 25, 2018 05:21 pm । khan mohd. । फोर्ड फ्रीस्टाइल
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड की क्रॉस हैचबैक फ्रीस्टाइल लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे गुरूवार यानी 26 अप्रैल 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 6 लाख रूपए से 10 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, होंडा डब्ल्यूआर-वी, टोयोटा इटियॉस क्रॉस, मारूति स्विफ्ट और टाटा नेक्सन से होगा।
फोर्ड फ्रीस्टाइल को फेसलिफ्ट फीगो पर तैयार किया गया है। बाहरी डिजायन को फेसलिफ्ट फीगो से थोड़ा अलग रखा गया है, जबकि केबिन का लेआउट एक जैसा हो सकता है। इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला फोर्ड का सिंक3 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट, की-लैस एंट्री, ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 15 इंच अलॉय व्हील, मैटालिक रूफ रेल्स और ऑटो एसी जैसे काम के फीचर मिलेंगे।
फोर्ड फ्रीस्टाइल में पैसेंजर सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है। इस में छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और इमरजेंसी असिस्टेंस जैसे फीचर आएंगे।
फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में ड्रैगन फैमिली का नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देगा। इसके माइलेज का दावा 19 किमी प्रति लीटर है। डीज़ल वेरिएंट में एस्पायर और ईकोस्पोर्ट वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देगा। इसके माइलेज का दावा 24.4 किमी प्रति लीटर है।
यह भी पढें :